advertisement
संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) आज से शुरू हो चुका है. मोदी सरकार ने लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी से जुड़े विधेयक 'कृषि कानून निरसन विधेयक- 2021' को पेश करने जा रही है. हालांकि इसी बीच विपक्ष अब सरकार से इस मुद्दे पर बहस की मांग कर रहा है. संसद के सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, खुली चर्चा करने के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसदों ने संसद में किसानों के मुद्दे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं.
इसके अलावा विपक्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग भी कर रहा है.
बता दें कि पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान तो कर दिया लेकिन आंदोलन कर रहे किसान MSP पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.
संसद का शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की. पीएम मोदी ने कहा,
कृषि कानूनों की वापसी के अलावा सरकार कई बिल इस शीतकालीन सत्र में पेश करने वाली है. क्रिप्टोकरंसी पर रेगुलेशन को लेकर संसद में बिल पेश करेगी. पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो करेंसी को लेकर काफी हंगामा चल रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरंसी और आधिकारिक डिजिटल करंसी का रेगुलेशन बिल, 2021 पेश करेगी.
इसके अलावा पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2019 पर जॉइंट कमेटी की रिपोर्ट को भी लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)