Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 नीतीश कुमार और आम आदमी का दिल्ली एयरपोर्ट पर आमना- सामना!

नीतीश कुमार और आम आदमी का दिल्ली एयरपोर्ट पर आमना- सामना!

मोदी सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए मंत्रियों, अधिकारियों की गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने का दिया आदेश

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फोटो: twitter)
i
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फोटो: twitter)
null

advertisement

देश में आजकल लाल बत्ती और वीआईपी क्लचर हटाए जाने को लेकर खूब हो-हल्ला मचा हुआ है. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी 'नो वीआईपी क्लचर' का सामना करना पड़ा.

बीते शनिवार रात दस बजे सीएम नीतीश कुमार एयर इंडिया की फलाइट AI310 से मुंंबई से दिल्ली अाए थे. टर्मिनल-3 के गेट नंबर आठ से बाहर आए नीतीश के लिए यहां एक बैटरी से चलने वाली गोल्फ कार्ट इंतजार कर रही थी. तभी एक पैसेंजर दौड़ता हुआ आया और ‘नो वीआईपी कल्चर’ चिल्लाने लगा. और गोल्फ कार्ट के आगे वाली सीट पर आकर बैठ गया.

वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने उससे उतरने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. सुरक्षाबलों के कहने पर भी जब वह अादमी नहीं उतरा तो फिर गोल्फ कार्ट स्टाफ ने उसे कार्ट की पहली सीट में बैठने दिया. नीतीश कुमार ये सब देखते रहे लेकिन उन्होंने उस आदमी से कुछ नहीं कहा.

नीतीश कुमार इंटरनेशनल लाउंज पर उतर गए, जबकि गोल्फ कार्ट पर बैठे बाकी पैसेंजर्स इमिग्रेशन काउंटर तक गए.

यह घटना तब हुई है जब मोदी सरकार वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए सभी मंत्रियों, अधिकारियों और यहां तक कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की गाड़ियों पर भी लाल बत्ती का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. यह आदेश 1 मई से लागू होना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Apr 2017,07:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT