advertisement
विदेश मंत्रालय ने बच्चों और सीनियर सिटिजन की पासपोर्ट फीस में 10 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 8 साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटिजन के लिए पासपोर्ट फीस में 10 फीसदी की कमी की गई है.
सुषमा स्वराज ने घोषणा की कि अब पासपोर्ट में अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
विदेश मंत्रालय जिले में हेड पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा देने पर काम कर रहा है. सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के नियम में कुछ बदलाव किए हैं. नई व्यवस्था के तहत पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाने पर पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब पोस्ट ऑफिस में ही फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)