advertisement
पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 26-27 जनवरी को हार्दिक गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में किंजल पटेल के साथ साधारण तरीके से शादी करने जा रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक के पिता भरत पटेल और उनके करीबी रिश्तेदार ने इस खबर की पुष्टि की है. हालांकि हार्दिक की तरफ से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
हार्दिक पटेल भी वीरमगाम शहर के एक छोटे से गांव चंदन नगरी के रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक और किंजल की शादी का कार्यक्रम इसी गांव के एक मंदिर में होगा. शादी का कार्यक्रम दो दिन (26-27 जनवरी) चलेगा. इस दौरान दोनों परिवारों से खास 50-60 लोग ही शामिल होंगे.
हार्दिक पटेल को साल 2015 से पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन आज लगभग हर कोई उनके नाम से परिचित है. अगस्त, 2015 में हार्दिक पटेल ने राज्य सरकार से आरक्षण की मांग के लिए अहमदाबाद में पाटीदार समाज की महारैली का आयोजन किया था, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. तभी से हार्दिक की न्यूज मीडिया और सोशल मीडिया पर खासी चर्चा होने लगी. इस पाटीदार आंदोलन के जरिए हार्दिक ने केंद्र की मोदी सरकार और गुजरात की बीजेपी सरकार को बड़ी चुनौती दी थी.
पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने की मांग के चलते हार्दिक ने कई बड़े आंदोलन किए हैं. कुछ आंदोलन ने हिंसक रूप भी लिया, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)