Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: नीतीश ने दी नए साल की शुभकामनाएं,कारखाने में आग से 3 की मौत

Qपटना: नीतीश ने दी नए साल की शुभकामनाएं,कारखाने में आग से 3 की मौत

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: Altered by The Quint)
i
null
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

नए साल का आगाज हो गया है. भारत में नए साल का जोरदार स्वागत किया गया. दिल्ली से लेकर बिहार में जबरदस्त अंदाज में लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया.

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों और देशवासियों को नए साल 2019 की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आने वाला साल समस्त बिहारवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्घि और अनंत सफलताओं का साल होगा.

इधर, मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान किया. साथ ही आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा इस बात पर भी जोर दिया.

उधर विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी नए साल की शुभकामनाएं दी.

चिप्स कारखाने में लगी आग, 3 मजदूरों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में चिप्स और स्नैक्स बनाने वाले एक कारखाने में आग लग जाने से कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा कर्मचारी अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के मुताबिक,

चकनुरैन गांव में स्नैक्स बनाने वाले एक कारखाने में उस समय भीषण आग लग गई जब कर्मचारी और मजदूर सोए हुए थे. आसपास के लोगों के मुताबिक आग की लपटों के बीच वहां गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए, जिससे आग की लपटें और तेज हो गई.

बोचहा के थाना प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना में अब तक तीन मजदूरों की जलने से मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा कर्मचारी अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि करीब पांच मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है.

पटना हवाई अड्डे पर शत्रुघ्न सिन्हा अब नहीं रहे वीआईपी

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को पटना हवाई अड्डे पर वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगी. इसके साथ ही वीआईपी के रूप में पटना हवाई अड्डे पर शत्रुघ्न सिन्हा को मिलने वाली सुरक्षा जांच से छूट भी अब खत्म हो गई. पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सिन्हा को अपना वाहन अंदर तक लाने के अलावा जांच से छूट प्राप्त थी.

राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिन्हा को एक समय के लिए ये सुविधाएं प्राप्त थीं, जो इस साल जून में समाप्त हो गयी. उस अवधि को बढ़ाने के लिए कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ. '' वह पूर्व केंद्रीय मंत्री को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. सिन्हा पटना साहिब सीट से सांसद हैं. वह पिछले कुछ समय से केंद्र की मोदी सरकार और वर्तमान बीजेपी नेतृत्व की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. ऐसी अटकलें है कि अगर बीजेपी पटना साहिब से किसी दूसरे उम्मीदवार को अगले साल लोकसभा चुनाव में उतारती है तो सिन्हा किसी दूसरे दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

औरंगाबाद नक्सली हमला में नोटबंदी और बीजेपी के नेता का कनेक्शन?

बिहार के औरंगाबाद के देव में हुए नक्सली हमले की भाकपा माओवादी दस्ते ने जिम्मेदारी ली है. साथ ही एक पर्चे के जरिए हमले के वजह का भी खुलासा किया है. नक्सलियों ने इस पर्चे के जरिए भाजपा के विधान पार्षद राजन सिंह पर कई संगीन आरोप लगाये हैं. घटनास्थल पर मिले पर्चे के मुताबिक नक्सलियों ने एमएलसी पर नोटंबंदी के दौरान दिए गए पांच करोड़ रुपये और लेवी (जबरन पैसा वसूली) के दो करोड़ रुपये नहीं लौटाने का आरोप लगाया है.

पर्चे में नक्सलियों ने बताया है कि ठेकेदार एमएलसी राजन सिंह ने नोटबंदी के समय पैसे बदल कर देने के लिए संगठन से 5 करोड़ रुपये लिए थे. इस रकम को उन्होंने लौटाया नहींं. इसी वजह से यह हमला किया गया.

इधर, इस पर्चे के सामने आने के बाद सिह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नक्सली उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हैं. उन्होंने साथ ही बताया कि नक्सली हमले की आशंका को लेकर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के पुलिस महानिदेशक से भी सुरक्षा की गुहार लगा लगा चुके हैं.

बता दें कि सुदी बिगहा गांव में शानिवार की देर रात नक्सलियों ने हमला कर एमएलसी के चाचा नरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा बस सहित करीब आठ वाहन फूंक दिए थे. नक्सलियों ने गांव में स्थित सामुदायिक भवन को भी विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया था.

नीतीश ने दलाई लामा से मुलाकात की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को तिब्बत के आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा से बौद्ध मठ में मुलाकात की. इस दौरान नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने कुमार से कहा कि वह लोगों की अच्छी तरह से सेवा करें.

दलाई लामा 16 दिसंबर को बोधगया पहुंचे और वह 23 दिनों तक मठ में रूकेंगे. कुमार ने बताया कि दलाई लामा की सेहत खराब होने के बारे में पता चलने पर वह उनसे मिलने आये थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आध्यात्मिक नेता से उनकी बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT