advertisement
पटना के बेउर थाना इलाके में मंगलवार को नक्सलियों को भगाने के मकसद से एक कैदी वाहन में बम विस्फोट किया गया. इस दौरान गोलियां भी चलीं. इस घटना में हालांकि कोई भी कैदी भागने में सफल नहीं हो सका. पुलिस के मुताबिक,
पटना के सीनियर पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गाड़ी में सवार कैदियों ने ही बम विस्फोट कर भागने की योजना बनाई थी, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की बहादुरी के कारण ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध है, जिसकी पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. मनु महाराज ने बताया कि कैदी वाहन से एक बम, एक पिस्तौल और दो गोलियां भी बरामद की गई हैं.
सोर्स- IANS
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद आज जेल से जमानत पर बाहर आ सकते हैं. हाई कोर्ट से उन्हें इलाज के लिए मिला अंतरिम जमानत का आदेश सीबीआई की विशेष अदालत तक मंगलवार नहीं पहुंच सका. जिस कारण उन्हें मंगलवार को भी जेल में ही रहना पड़ा.
बता दें कि बेटे तेजप्रताप की शादी के लिए लालू पेरोल पर बाहर आये थे, लेकिन उसके बाद वो वापस जेल जाना पड़ा. बुधवार को लालू प्रसाद हाईकोर्ट से मिली जमानत की औपचारिकताओं को पूरी करेंगे. इसके बाद वे अपने इलाज के लिए छह हफ्ते के लिए बाहर आ जाएंगे. उनके इलाज की शुरुआत मुंबई से होगी.
मंगलवार को लालू का बेल बांड नहीं भरा जा सका. उनके बेलर लौट गए. इसका कारण यह बताया गया कि अंतरिम जमानत संबंधी हाईकोर्ट का आदेश कोर्ट नहीं पहुंच सका था. अब जमानत की प्रक्रिया बुधवार को पूरी होगी.लालू प्रसाद चारा घोटाला में सजा काट रहे हैं. उनको रांची हाईकोर्ट ने इलाज के लिए छह हफ्ते की सशर्त जमानत दी है. बाहर रहने के दौरान लालू किसी राजनीतिक रैली को संबोधित नहीं करेंगे. मीडिया से बात करने पर भी प्रतिबंध रहेगा.
सोर्स- भाषा
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए पूछा कि बिहार में सर्वाधिक सीटों वाली पार्टी का नाम क्या है?
दरअसल, नीतीश ने ट्वीट कर कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के लिए बीजेपी को बधाई दी थी. तेजस्वी ने उसी बधाई को निशाना बनाते हुए नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया.
तेजस्वी ने कहा,
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर और जेडीएस तीसरे नंबर पर आई है. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाने का दावा किया है.
बिहार में लालू की आरजेडी भी सर्वाधिक सीटों वाली पार्टी है, लेकिन नीतीश कुमार ने आरजेडी से खुद को अलग कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी.
बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में अल्पसंख्यक और अति पिछड़े छात्र-छात्राओं के मदद के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं को हर महीने 1,000 रुपये स्कॉलरशिप देने करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसी तरह, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी हर महीने 1000 रुपये का स्कॉलरशिप मिलेगा.
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में राज्य में कुल 33 अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास हैं, जिसमें 3350 छात्र-छात्राओं के रहने की व्यवस्था है.
साथ ही राज्य में 11 नए अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास स्थापित किए जाएंगे. इसके बाद छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़कर 5340 हो जाएगी. इसी तरह, राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 33 पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है. 10 छात्रावास निर्माणाधीन हैं. स्कॉलरशिप पर सरकार को हर साल 3़94 करोड़ रुपये का खर्च उठाना होगा.
सोर्स- IANS
बिहार में इन दिनों बिहार बोर्ड के छात्रों को मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजोंं का इंतजार है. बिहार बोर्ड के इंटनमीडिएट के नतीजों की घोषणा 20 मई तक की जाएगी. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते हैं.
पहले बोर्ड ने बताया था कि इंटरमीडिएट के नतीजे मई के दूसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. इसके बाद ही मैट्रिक के नतीजे घोषित किए जाएंगे. लेकिन, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पिछले साल की बात करें तो इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 30 मई को आए थे. इसके बाद 22 जून को मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा की गई थी.
सोर्स- दैनिक जागरण
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)