advertisement
दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी और एक बालिका गृह में 34 लड़कियों से दुष्कर्म पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. यही नहीं मुजफ्फरपुर बालिका गृह चलाने के लिए गैर सरकारी संगठनों को धन देने के लिए टैक्सपेयर के पैसे का दुरुपयोग करने को लेकर बिहार सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया.
जस्टिस मदन बी. लोकुर, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस के.एम. जोसेफ की खंडपीठ ने कहा,
बेंच ने इंटरनेट पर उपलब्ध 2016 के नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, "क्या हो रहा है? लड़कियों का हर कहीं हर किसी के द्वारा दुष्कर्म किया जा रहा है." आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में 38,947 दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
यौन दुर्व्यवहार के मामलों में शामिल एनजीओ को वित्त पोषित करने को लेकर बिहार सरकार को लताड़ते हुए शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि कैसे राज्य उन्हें बिना पड़ताल किए बिना धन उपलब्ध करा सकता है.
पटना के एक निवासी ने अदालत से मामले का संज्ञान लेने को पत्र लिखा था. उसके बाद अदालत ने खुद से पहल करते हुए मामले की निगरानी शुरू की है और सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) इस मामले की जांच कर रही है.
सोर्स- भाषा
बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मंगलवार को नालंदा जिले के पथरौरा ग्राम पंचायत के मुखिया अनुज कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया, "राजगीर प्रखंड के पथरौरा पंचायत के मुखिया अनुज चौधरी वार्ड सदस्य रंजीत कुमार से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कराए गए कार्य की राशि भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी. रंजीत ने इसकी सूचना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दे दी."
मामले की सत्यता जांचने के बाद ब्यूरो ने एक टीम का गठन किया और तय समय पर मंगलवार को वार्ड पार्षद जैसे ही मुखिया को 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत दे रहा था, टीम ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार मुखिया को पटना ले जाया गया है, जहां उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. मुखिया से पूछताछ की जा रही है.
सोर्स- IANS
गंगा, सोन और पुनपुन नदियों के बढ़ते जलस्तर से पटना जिले के 25 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. इससे पटना से सटे शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. जलस्तर बढ़ता देख डीएम कुमार रवि ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और बचाव कार्यों पर चर्चा की.
मनेर में छह ऐसे गांव चिह्नित किए गए हैं, जहां सबसे अधिक बाढ़ का खतरा है. अधिकारियों का कहना है कि सभी को निर्देश दिया गया है कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ मिलकर नदियों की स्थिति के मुताबिक उचित कदम उठाएं. जिला प्रशासन का कहना है कि सभी बांध सुरक्षित हैं. बांध पर दबाव जरूर है लेकिन इसके नुकसान होने की आशंका नहीं है. इसलिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को चौबीस घंटे पेट्रोलिंग करने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कदम उठाया जा सके.
सोर्स- हिंदुस्तान
जाली नोटों की सप्लाई नोटबंदी के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पटना जंक्शन गोलंबर के पास से एक युवक को चार लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोई जाली नोट लेकर पटना आ रहा है. कोतवाली पुलिस ने इसके लिए सिविल ड्रेस में पुलिस टीम को लगाया था. इस दौरान एक संदिग्ध शख्स दिखा. उसके झोले की तलाशी ली गयी, तो झोले से नोट के चार बंडल मिले.
सभी नोट दो हजार रुपये के थे. गिनती की गयी तो चार लाख रुपये के जाली नोट थे. पकड़ा गया युवक गया जिले का रहने वाला है. उसे औरंगाबाद के रहने वाले विरेंद्र कुमार सिंह नाम के शख्स ने यह रुपया दिया था. पटना में जंक्शन गोलंबर के पास उसे रुपयों की डिलिवरी करनी थी. इससे पहले इसकी जानकारी पुलिस को हो गयी और वह पकड़ा गया.
सोर्स- प्रभात खबर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी बुनकरों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के उदेश्य से तत्काल राज्य सरकार दस हजार रुपये उनके बैंक खाते में जमा कराएगी.
पटना स्थित अधिवेशन भवन में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रदेश के सभी बुनकरों को राज्य सरकार दस हजार रुपये बैंक खाते में भेज देगी. इसके लिए 6727 हथकरघा बुनकरों को चिन्हित किया गया है.
उन्होंने कहा कि बिहार में निर्मित खादी, हैंडलूम के उत्पादों की बिक्री दर में सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की नीतियां बनायी गयीं है. इसी के तहत अस्पतालों में सतरंगी चादर योजना की शुरुआत की गयी. अस्पतालों में मरीजों के लिए सातों दिन अलग-अलग रंग के चादर बदलने की व्यवस्था की गयी.
सोर्स- भाषा
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर द्वारा संचालित एक और शेल्टर होम से लापता 11 लड़कियों में से एक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि बरामद लड़की कहां चली गयी थी, इसके बारे में उससे पूछताछ जारी है.
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए 20 मार्च को शेल्टर होम में गये जांच दल में शामिल पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार की जांच के बारे में सीनियर अधिकारियों को जानकारी नहीं देने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस बाकी लड़कियों को ढूंढने में जुटी है.
सोर्स- भाषा
ये भी पढ़ें-
Qलखनऊः CBI करेगी देवरिया कांड की जांच, महागठबंधन पर बोले अखिलेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)