advertisement
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अगला प्रदेश विधानसभा चुनाव पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा की है.
आरजेडी के खुले अधिवेशन में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. इस अधिवेशन में पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद थे. अधिवेशन में लालू प्रसाद के दसवीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की गयी. वरिष्ठ पार्टी नेता जगदानंद सिंह ने प्रस्ताव पढ़कर सुनाया कि पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और आरजेडी के चुनाव जीतने पर वही सरकार की भी अगुवाई करेंगे.
शरद यादव के नेतृत्व वाली जेडीयू पार्टी के विधायक और कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष छोटूभाई वासवा ने पार्टी चुनाव चिह्न तीर के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली हाईकोर्ट इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई कर सकता है.
गुजरात चुनाव का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट को इस मामले की जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है. इससे पहले चुनाव आयोग शरद यादव की चुनाव चिह्न तीर देने की मांग को खारिज कर चुका है. आयोग ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली पार्टी ही असली जेडीयू है.
बिहार की नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कुल 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इस बैठक में शराबबंदी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय मे आईजी का एक नया पद सृजित किया गया है, जो शराब से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग करेंगे.
राज्य में पिछले साल अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने सीआईडी के अधीन आईजी (मद्य निषेध) के एक नए पद के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही सीआईडी में पुलिस अधीक्षक (ओएसडी) के पद को अब पुलिस अधीक्षक (मद्य निषेध) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है.
बिहार में शिक्षकों के लिए एक नया फरमान जारी किया गया है. इस फरमान के मुताबिक, अब शिक्षकों को पढ़ाई के साथ-साथ खुले में शौच करने वालों पर भी नजर रखनी होगी. इतना ही नहीं, ऐसा करने वालों के साथ उन्हें सेल्फी लेने के भी निर्देश दिए गए हैं.
सुबह और शाम जहां शिक्षकों की ड्यूटी निगरानी की होगी, वहीं प्रधानाचार्यों को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) की तरफ से हाईस्कूल के शिक्षकों के लिए यह नया फरमान जारी हुआ है. इस आदेश के तहत शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 5 बजे और शाम 4 बजे रोजाना खुले में शौच जाने वाले लोगों पर नजर रखेंगे. ऐसा करने वाले लोगों के साथ सेल्फी लेकर अधिकारियों को भेजेंगे.
बिहार पुलिस के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि आने वाले तीन सालों में बिहार पुलिस की सूरत बदल जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य में 28,000 महिला कांस्टेबल की बहाली की जानी है. 25 प्रतिशत महिला आरक्षियों की बहाली कर सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य के सभी थानों में इनकी सारी व्यवस्था अलग होगी.
नई बहाली से प्रत्येक जिले में 800 महिला आरक्षियों की बढ़ोतरी हो जाएगी. प्रत्येक थानों को नई गाड़ियां दी जा रही हैं. 10 हजार कांस्टेबल की नई बहाली की गई है. प्रशिक्षण देकर सभी जगहों पर भेजा जा रहा है. 10 हजार और बहाली प्रकियाधीन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)