Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटनाः तेजस्वी बोले,नहीं खुलेगा NDA का खाता, सिंगिंग शो में भगदड़

Q पटनाः तेजस्वी बोले,नहीं खुलेगा NDA का खाता, सिंगिंग शो में भगदड़

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

2019 में बिहार में खाता भी नहीं खोल पाएगा एनडीए: तेजस्वी

बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा के कुछ घंटे के अंदर ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्षी गठबंधन के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि 2019 के आम चुनावों में बिहार में भाजपा लेड गठबंधन अपना खाता भी नहीं खोल पाएगा. यादव के साथ आरएलएसपी के नेता उपेन्द्र कुशवाहा, हम के नेता संतोष मांझी और कांग्रेस नेता नरेन्द्र कुमार ने भी एनडीए पर निशाना साधा.

विपक्षी गठबंधन में मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के शामिल होने के मौके पर उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवसरवादी बताया लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चुप्पी साधे रखी.

बिहार में जल्द खुलेगा IIMC का सेंटर

बिहार में पत्रकारिता की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए बिहार के मोतिहारी में जल्द अपना एक सेंटर खोलने जा रहा है. आईआईएमसी के डायरेक्टर केजी सुरेश ने यह जानकारी दी. मैथिल पत्रकार ग्रुप की तरफ से प्रेस क्लब में आयोजित मिथिला महोत्सव-4 और प्रथम मिथिला लिटरेचर फेस्टिवल में सुरेश ने कहा कि आईआईएमसी मिथिला, मैथिली और मिथिलांचल पर जल्द ही शोध कार्यक्रम शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि मैथिल पत्रकार ग्रुप के साथ जनवरी से ही विभिन्न स्टडी कार्यक्रम की शुरुआत करने का प्रयास करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भोजपुरी सिंगर के शो में मची भगदड़

बिहार के हाजीपुर में एक सिंगिंग शो में अचानक भगदड़ मचनी शुरू हो गई. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि भोजपुरी गायक पवन सिंह के शो में अचानक भगदड़ मच गई. लगातार भीड़ बढ़ने और धक्का मुक्की से लोग इधर-उधर भागने लगे. जिससे हर तरफ अफरातफरी सी मच गई. यहां हालात इतने बेकाबू हो गए कि इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भगदड़ मचा रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी. कई मिनट तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने हालात काबू किए. हालांकि पुलिस की तरफ से हुए लाठीचार्ज के बाद भीड़ और भी ज्यादा भड़क उठी, जिससे जमकर तोड़फोड़ हुई.

ऐतिहासिक अंजुमन इस्लामिया हॉल को तोड़ने का काम शुरू

'अंजुमन इस्लामिया' भवन को तोड़ने का काम रविवार को शुरू हो चुका है. 133 साल पुराने इस भवन की जगह पर एक बहुमंजिली इमारत बनाई जाएगी. ऊंची छत वाला अंजुमन इस्लाममिया हॉल शायद पटना का पहला सार्वजनिक हॉल है. यह हॉल 1885 में अपनी स्थापना के समय से कई विख्यात हस्तियों की मेजबानी कर चुका है और कई अहम बैठकों का चश्मदीद रहा है. बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुताबिक अंजुमन इस्लामिया की नई सात मंजिली इमारत खड़ी करने के लिए पुनर्विकास योजना के तहत इसे तोड़ा जा रहा है. बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इरशादुल्लाह ने कहा, हमने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था कि 19 दिसंबर इस हॉल में किसी शादी पार्टी की मेजबानी का आखिरी दिन होगा और उस तारीख के बाद की सभी अन्य बुकिंग रद्द कर दी गईं. पुरानी इमारत को तोड़ने का काम अब शुरू हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT