Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: दहेज-बाल विवाह के खिलाफ महाअभियान, सृजन घोटाले में पेशी आज

Qपटना: दहेज-बाल विवाह के खिलाफ महाअभियान, सृजन घोटाले में पेशी आज

नीतीश कुमार ने शराबबंदी के बाद बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत की है.

द क्विंट
भारत
Updated:
बिहार के सीएम नीतिश कुमार 
i
बिहार के सीएम नीतिश कुमार 
(फोटो: Reuters)

advertisement

सृजन घोटाले के आरोपियों की पेशी

सृजन घोटाले में गिरफ्तार 17 आरोपियों को मंगलवार को पटना के सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. इन अभियुक्तों को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले के आरोप में भागलपुर से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है.

इन आरोपियों को भागलपुर की जेल से प्रोडक्शन वारंट के द्वारा पटना लाया जाएगा.

सोर्स: हिंदुस्तान

दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ महाअभियान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के बाद समाज में व्याप्त दो और सामाजिक बुराईयों, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत की है. उन्होंने कहा, "जैसे बिहार ने शराबबंदी के खिलाफ शपथ ली वैसे ही हमें बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ भी एकजुट होना होगा, अब बिहार में नहीं कोई बेटी जलेगी और ना ही बाल विवाह होगा."

सोर्स: प्रभात खबर

4 अक्टूबर को दो दिन के दौरे पर आएंगे मोहन भागवत

बिहार में बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन की सरकार बनने के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत पहली बार बिहार के दौरे पर आएंगे. उनका ये दौरा दो दिन का होगा. जानकारी के मुताबिक, वो 4 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे. पटना से वो आरा जाएंगे जहां चंदवा में हो रहे अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन सह यज्ञ में शामिल होंगे. 5 अक्तूबर को भागवत चंदवा में ही आरएसएस के आरा स्थित कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और उसी दिन शाम को वापस पटना के रास्ते दिल्ली रवाना होंगे.

सोर्स: अमर उजाला

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गरीबी दूर होगी तभी गंदगी भी खत्म होगी: मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि जब तक गरीबी दूर नहीं होगी तब तक गंदगी पूरी तरह खत्म नहीं होगी.

स्वच्छता एक व्यापक कांसेप्ट है. इसमें सही, सबको और समान शिक्षा के साथ ही शौचालय निर्माण और उसका रखरखाव प्रमुख है. गरीबी और अशिक्षा की वजह से लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं हो रहा है.

सोर्स:प्रभात खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Oct 2017,08:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT