Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm रंगदारी मामला: चोरी किए गए ‘रहस्यमयी डेटा’ में है क्या? 

Paytm रंगदारी मामला: चोरी किए गए ‘रहस्यमयी डेटा’ में है क्या? 

क्विंट हिंदी ने पता लगा लिया है कि जिस पेटीएम के जिस डेटा के चोरी होने की बात सामने आ रही है वो डेटा किस तरह का है.

पूनम अग्रवाल
भारत
Updated:
सोनिया धवन और पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा
i
सोनिया धवन और पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा
(Photo Courtesy: Twitter/Altered by The Quint)

advertisement

पेटीएम के मालिकर विजय शेखर शर्मा और उनके भाई अजय शेखर शर्मा ने एक केस में डेटा चोरी और जबरन वसूली का आरोप लगाया. अब उस केस में कई नई बातें सामने आ रही हैं. इस केस के हर एक पहलू को क्विंट हिंदी बारीकी से कवर कर रहा है और अब ऐसे में हमने पता लगा लिया है कि जिस डेटा के चोरी होने की बात सामने आ रही है वो डेटा किस तरह का है.

केस क्या है?

22 अक्टूबर को नोएडा में पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा और उनके भाई अजय शेकर शर्मा की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज होती है. आरोप लगाया जाता है कि 4 लोगों ने पेटीएम के मालिक से चोरी हुए डेटा के बदले 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. आरोप है कि ब्लैकमेलर्स ने विजय शेखर शर्मा को ये कहकर भी धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो पूरे डेटा को पब्लिक के पास पहुंचा देंगे, जिससे पेटीएम मालिक की बहुत बेइज्जती होगी.

जिन चार लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई उनके नाम हैं- सोनिया धवन, पेटीएम की एक कर्मचारी और विजय की पर्सनल सेक्रेटरी; रूपक जैन, सोनिया का पति; देवेंद्र कुमार, पेटीएम कर्मचारी और रोहित चोमवाल, कोलकाता का एक बिजनेसमैन.

एफआईआर में इस बात की जिक्र नहीं है कि किस तरह से डेटा चोरी किया गया है और न ही शर्मा ने इस बारे में कोई कमेंट किया. मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये पेटीएम यूजर्स के पर्सनल डेटा से जुड़ा मामला हो सकता है जिसे बाद में ब्लैकमेलर मिसयूज भी कर सकते हैं.

डेटा की मिस्ट्री सुलझ गई

क्विंट हिंदी को आखिरकार पता लग ही गया कि इस केस में किस तरह का डेटा चोरी हुआ है.

डॉ. अजय पाल शर्मा, एसएसपी, गौतमबुद्ध नगर जिला ने हमसे बात करते हुए ये कंफर्म किया है कि ये डेटा विजय शेखर शर्मा की पर्सनल लाइफ से संबंधित है.

“अभी तक की जांच में पता चला है कि ये डेटा विजय शेखर शर्मा की पर्सनल जिंदगी से जुड़ा हुआ है और इसका पेटीएम यूजर्स के डेटा और कंपनी की बिजनेस रणनीति से कोई लेना-देना नहीं है.”

हमारे के विश्वस्नीय सूत्र ने बताया कि विजय शेखर शर्मा का ये पर्सनल डेटा देवेंद्र कुमार नाम के पेटीएम कर्मचारी ने ही चुराया था. नोएडा पुलिस के मुताबिक एक आरोपी के पास से एक सीडी मिली है जिसमे कथित तौर पर चोरी किया हुआ डेटा है. सीडी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

हम डेटा की सामग्री का खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि यह व्यक्तिगत है और हम किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं,

मुख्य किरदार

क्विंट हिंदी के पास जो एफआईआर है उससे पता लगता है कि चोमवाल इस केस का मुख्य किरदार है. वो लगातार विजय और अजय से व्हॉट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए बात कर रहा था.

एफआईआर में लिखा है कि....

रोहित चोमवाल ने विजय शेखर शर्मा को बताया कि सोनिया धवन ने उसके कंप्यूटर/फोन से डेटा चुरा लिया था. सोनिया, रूपक और देवेंद्र ने चोरी किए हुए डेटा के आधार पर विजय को ब्लैकमेल करने का पूरा प्लान बनाया. बाद में देवेंद्र ने रोहित चोमवाल को पूरे प्लान के बारे में बताया और उससे फिरौती मांगने के लिए कहा

रोहित चोमवाल ही हैं जिन्होंने फिरौती के 10 करोड़ रुपए मांगे और साथ ही पेटीएम के मालिकों को डराया और धमकाया.

सोनिया और उसके पति के वकील का कहना है कि, “ एफआईआर में कहीं भी नहीं लिखा है कि सोनिया धवन और उसके पति ने विजय को डायरेक्ट फोन या मैसेज करके ब्लैकमेल किया. इसमें ये भी नहीं लिखा है कि सोनिया और उसके पति ने विजय से पैसे मांगे.  पूरी शिकायत इसी बात पर है जो चोमवाल ने उन्हें बताई. मेरे क्लाइंट्स को फंसाया जा रहा है.”

सोनिया के वकील ने ये बताने से इंकार कर दिया कि चोरी हुए डेटा में क्या है क्योंकि मामला अभी जांच के दायरे में है. आपको बता दें कि चोमवाल के बैंक अकाउंट में 10 और 15 अक्टूबर को 67 लाख और 2 लाख रुपए डाले गए.

चौंंकाने वाली बात ये है कि इस केस में चोमवाल बड़ा खिलाड़ी है लेकिन पुलिस ने अभी तक उससे कोई पूछताछ नहीं की है. इसी दौरान सोनिया, रूपक और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया और वो लोग जेल में हैं. 4 दिसंबर को सोनिया की जमानत को लेकर सुनवाई होगी.

नवंबर 2018 में चोमवाल ने इलाहबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की जिसने उन्हें जांच पूरी होने तक गिरफ्तार होने से बचा लिया है. अपनी याचिका में चोमवाल ने लिखा है कि उसे गलत आरोपी बनाया गया है और बलि का बकरा बनाया जा रहा है खासकर तब जब याचिकाकर्ता चोमवाल ने खुद विजय शेखर शर्मा और उसके भाई को गुनहगारों को पकड़ने में मदद की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ अनसुलझे सवाल

पुलिस ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि सोनिया, रूपक और देवेंद्र के खिलाफ उनके पास क्या सबूत हैं जो ये साबित करें कि इस केस में वो जिम्मेदार हैं.

क्या चोमवाल इतने बेवकूफ हैं कि वो अपने अकाउंट में फिरौती के पैसे ट्रांसफर करने के लिए हां कह देंगे जबकि वही ट्रांसेक्शन उनके खिलाफ सबूत बनेगा.

एफआईआर में लिखा है कि फिरौती के लिए पहली कॉल चोमवाल ने ही 20 सितंबर को की थी लेकिन एफआईआर 22 अक्टूबर को दर्ज कराई गई. पेटीएम के मालिक 32 दिनों तक क्यों इंतजार करते रहे?

विजय और उसके भाई ने चोमवाल के अकाउंट में पहले 2 लाख भेजे और फिर शिकायत क्यों दर्ज की? क्या से सबूत बनाने के लिए था? जबकि एफआईआर में लिखा है कि उनके पास सबूत के तौर पर चोमवाल के व्हॉट्सएप कॉल और मैसेज थे.

सोनिया के वकील ने कहा है कि वो 20 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर तक लगातार ऑफिस जा रही थी. इसी दौरान चोमवाल विजय को ब्लैकमेल कर रहा था. उसके वकील ने दवा किया है कि सोनिया के ऑफिस में रहने की सीसीटीवी कैमरे पर तस्वीरें भी होंगी. सवाल ये है कि- जब विजय जानते थे कि सोनिया भी उन्हें ब्लैकमेल करने वालों में मिली हुई है तो उसे ऑफिस आने की इजाजत क्यों दी गई?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Dec 2018,10:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT