Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm मामला: नई कंपनी बनाना चाहती थी सोनिया? पुलिस को मिले सबूत

Paytm मामला: नई कंपनी बनाना चाहती थी सोनिया? पुलिस को मिले सबूत

पेटीएम मालिक से रंगदारी वसूली के मामले में सेक्रेट्री समेत चार गिरफ्तार 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पेटीएम चीफ विजय शेखर शर्मा की सेक्रेटरी उनसे रंगदारी वसूलने के मामले में गिरफ्तार 
i
पेटीएम चीफ विजय शेखर शर्मा की सेक्रेटरी उनसे रंगदारी वसूलने के मामले में गिरफ्तार 
फोटो ः ट्विटर

advertisement

पेटीएम फाउंडर शेखर वर्मा से रंगदारी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के शाहदरा गांव से पेटीएम कर्मचारी देवेंद्र के घर से एक डेटा बैंक बरामद किया है. पुलिस को मिली एक हार्ड डिस्क और एक पेन ड्राइव में कंपनी का पर्सनल और सीक्रेट डेटा मिला है. पुलिस को इस डेटा से ऐसा लग रहा है कि पर्सनल सेक्रटरी सोनिया धवन एक नई कंपनी खड़ी करना चाहती थीं.

लेकिन पुलिस अब तक मिले इन सबूतों से ब्लैकमेलिंग के कनेक्शन का पता नहीं लगा पाई है.

क्या कह रही है पुलिस

विजय शेखर शर्मा के भाई अजय शेखर शर्मा ने रंगदारी वसूलने की धमकी के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस का कहना है कि सोनिया ने डेटा वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने की साजिश अपने पति रूपक जैन और एडमिन में काम करने वाले देवेंद्र के साथ मिलकर रची. उन्हीं के कहने पर कोलकाता में रहने वाले कोलकाता निवासी रोहित चोमल ने विजय और अजय को 20 सितंबर को व्हाट्सअप कॉल कर 20 करोड़ रुपये मांगे थे. दोनों तरफ से सौदेबाजी की खबर है. पहले 10 करोड़ मांगे गए और फिर इसे बढ़ा कर 20 करोड़ रुपये कर दिए गए.

विजय शर्मा ने दे दिए थे दो लाख

विजय शर्मा ने दो लाख रुपये डाल भी दिए थे. देवेंद्र ने चोमल की ओर से उसके मोबाइल पर कोलकाता से भेजे गए एक लिंक को खोला था जिसे अजय शेखर ने देख लिया था. इससे चोमल की पहचान खुल गई. इसके बाद सोनिया धवन, उसके पति रूपक जैन, देवेंद्र और चोमल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास चोरी किया गया महत्वपूर्ण डाटा बरामद हुआ है.

कौन है सोनिया धवन

नोएडा की रहने वाली सोनिया धवन पिछले दस साल से पेटीएम से जुड़ी है. शुरू में सेक्रेटरी रही धवन तरक्की करते-करते कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट बन गई थी.

पर्सनल सेक्रेटरी होने की वजह से सोनिया को विजय शेखर की कई पर्सनल डेटा के बारे में पता था. इसका फायदा उठा कर सोनिया और उसके साथियों ने डेटा चुरा लिया. इस बीच सोनिया के वकील ने पुलिस पर इस मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. वकील का कहना है कि सोनिया से भी पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.

पेटीएम के कंज्यूमर्स के डेटा सेफ : विजय शेखर

पेटीएम के चीफ ने कहा है कि कंपनी की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के डेटा सेफ है. जिस डेटा को चुरा कर उन्हें ब्लैकमेलिंग की जा रही थे वे पर्सनल थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पेटीएम अपने कंज्यूमर्स को आश्वस्त करना चाहती है कि इसके यूजर्स के डेटा सेफ हैं.

ये भी पढ़ें : फिरौती वायरस के हमले से है बचना तो ये 8 काम जरूर करना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Oct 2018,06:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT