advertisement
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने गुरुवार को कहा कि 16 देशों के राजनयिकों का जम्मू-कश्मीर दौरा घाटी में सरकार की ओर से किए गए बंद को सामान्य दिखाने की कोशिश है. पीडीपी ने केंद्र को चुनौती दी कि वह राजनयिकों को हिरासत में रखे गए राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करने की इजाजत दे.
पीडीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा-
बता दें, जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर समेत 16 देशों के दूत मौजूदा स्थिति का मुआयना करने 9 जनवरी को श्रीनगर पहुंचे.
16 देशों के राजनयिकों का ये दौरा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार को गलत साबित करने की सरकार के कूटनीतिक कोशिशों का हिस्सा है. राजनयिकों ने यहां पहुंचते ही पीडीपी के नेता सैयद अल्ताफ बुखारी समेत कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की.
पीडीपी ने उपराज्यपाल जीसी मुर्मू से इस हफ्ते बुखारी के नेतृत्व में पार्टी से अलग हो चुके नेताओं की मुलाकात के बारे में टिप्पणी की. उसने कहा, ‘‘सरकार ने उन लोगों को जेल में डाला जिन्होंने लोकतंत्र के काम किया और उन कठपुतलियों को ले आई जो बेहद सस्ते में बिकने को तैयार हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को समझना चाहिए कि जो वास्तव में कश्मीर की मिट्टी से प्रेम करते हैं वह बिकाऊ नहीं हैं.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)