advertisement
1 फरवरी से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र से पहले इजरायली स्पाइवेयर पेगासस (Pegasus) की मदद से जासूसी का मुद्दा एक बार फिर सरकार के लिए मुश्किल खड़ा करता दिख रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार, 30 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर भ्रम को खत्म करने के लिए राष्ट्र को संबोधित करने को कहा.
दूसरी तरफ हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए, जिसके अनुसार जुलाई 2017 में मोदी सरकार ने पेगासस को खरीदा था, एडवोकेट एमएल शर्मा ने कथित पेगासस खरीद की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
डवोकेट एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी सहित संबंधित व्यक्तियों पर मुकदमा चलाने का निर्देश देने की भी मांग की है.
SC में दायर याचिका में कहा गया है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने 29 जनवरी 2022 को एक विस्तृत खोजी रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें कहा गया कि भारत सरकार ने 2017 में एक बड़े हथियार सौदे के रूप में इजरायली स्पाइवेयर पेगासस को भी खरीदा था.
याचिकाकर्ता के अनुसार इस हथियार सौदे को अनुमोदन के लिए संसद में नहीं रखा गया था और व्यक्तिगत राजनीतिक हित के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी द्वारा विश्वासघात अवैध है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)