Home News India तस्वीरों में: दिल्ली फूड ट्रक फेस्टिवल की जायकेदार झलकियां
तस्वीरों में: दिल्ली फूड ट्रक फेस्टिवल की जायकेदार झलकियां
दिल्ली में हो रहे इस इवेंट में 40 से ज्यादा फूड ट्रक ब्रांड्स और 30 से ज्यादा फूड एंड बेवरेजेस स्टॉल्स लगे हैं
शौभिक पालित & शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
i
फूड ट्रक्स ने लोगों को अपनी ओर खींचा
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
दिलवालों की दिल्ली के 'भोजन-रसिक' लोगों के लिए यह वीकेंड किसी लजीज सौगात से कम नहीं है. डीएफटीएफ, यानी दिल्ली फूड ट्रक फेस्टिवल के दूसरे एडिशन में खाने-पीने के शौकीनों के लिए कई तरह के जायके का इंतजाम है. साथ में है धमाकेदार लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट...यानी स्वाद के साथ मनोरंजन का तड़का.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार और रविवार को आयोजित हो रहे इस इवेंट के पहले दिन लोगों ने जमकर मस्ती की. यहां 40 से ज्यादा फूड ट्रक ब्रांड्स और 30 से ज्यादा फूड एंड बेवरेजेस स्टॉल्स लगे हैं, जहां आपको देश विदेश के सैकड़ों तरह के डिश और ड्रिंक्स चखने को मिलेंगे. तस्वीरों में देखिये यहां के कुछ लजीज और अजीज पल -
बार्बेक्यू ऑन बाइक: स्टाइल के साथ स्वाद (फोटो: क्विंट हिंदी)
एक बार ‘पोटेटो टॉरनेडो’ का स्वाद चखना बनता है(फोटो: क्विंट हिंदी)
भूक मिटाएं भूकबॉक्स के साथ.(फोटो: क्विंट हिंदी)
इस वीकेंड हैंगआउट के लिए सबसे अच्छी जगह(फोटो: क्विंट हिंदी)
धीमी आंच में तेज जायका(फोटो: क्विंट हिंदी)
अफगानिस्तान की ‘रिफ्यूजी सिंगल मदर’ महिलाओं के अफगानी नॉनवेज स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ रही(फोटो: क्विंट हिंदी)
कहीं पोर्ट्रेट, कहीं सेल्फी(फोटो: क्विंट हिंदी)
दिल्ली फ़ूड ट्रक फेस्टिवल के पहले ही दिन लोगों का हुजूम पहुंचा(फोटो: क्विंट हिंदी)
शेयर करने से ही केयर होता है(फोटो: क्विंट हिंदी)
स्नो डांस पर जमकर थिरके युवा (फोटो: क्विंट हिंदी)
‘I Love DFTF’ का भाव सिर्फ कलाई पर ही नहीं, बल्कि यहां आने वाले हर शख्स के दिल में भी है(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ट्रक फूड का जायका लेते लोग(फोटो: क्विंट हिंदी)
जोर की भूख हो, तो ‘भूख’ के स्टॉल पर नॉनवेज आजमाइए(फोटो: क्विंट हिंदी)
अहा ! ‘लेग पीस’ का जवाब नहीं (फोटो: क्विंट हिंदी)
जब चारों तरफ खाने की इतनी वैरायटी हो, तो मुस्कुराने की वजह ढूंढनी नहीं पड़ती(फोटो: क्विंट हिंदी)
ऐसी जगह पर खाने के साथ थोड़ी गॉसिप भी जरूरी है(फोटो: क्विंट हिंदी)
खिले-खिले लोग और खुशनुमा चेहरे हर तरफ नजर आये (फोटो: क्विंट हिंदी)
यहां आकर आपने अगर पोज नहीं दिया तो क्या किया?(फोटो: क्विंट हिंदी)
‘द प्रोजेक्ट राग’ बैंड ने लोगों को अपने गानों पर झूमने को मजबूर किया(फोटो: क्विंट हिंदी)
यहां देखिये इवेंट की कुछ और तस्वीरें -
ई-रिक्शा पर आइसक्रीम नॉन-वेज प्रेमियों के लिए खास‘पापा मैं थक गई’बच्चों के लिए हैं मस्ती के कई इंतजामये ट्रक बहुत दूर तक जाएगीइस ठेके पर प्यास नहीं, भूख मिटती है‘चल यारा, कुछ चखते हैं’बियर के शौकीनों के लिए भी खास इंतजामबंटाबार में बार-बार जाने का मन करेगावेफल की वैराइटी मुंह में पानी आया क्या ? केरल के जायके भी हैं खासफेस्टिवल में कई विदेशी मेहमान भी नजर आये‘द प्रोजेक्ट राग’ बैंड ने खूब रंग जमाया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)