Home News India तस्वीरों में: कोराना के साये में होली,लोगों ने की नियमों की अनदेखी
तस्वीरों में: कोराना के साये में होली,लोगों ने की नियमों की अनदेखी
देश के कई प्रमुख शहरों से होली के जश्न की तस्वीर सामने आई हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
प्रयागराज में होली मनाते युवा
(Photo: PTI)
✕
advertisement
प्रयागराज में होली मनाते युवाअसम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की होलीकानपुर में लोगों का हुजूमपश्चिम बंगाल के नाडिया जिले की होलीविशाखापट्टनम में समुद्र तट की होलीअसम के Nagaon जिले की तस्वीरगुवाहाटी के बाजार की तस्वीरप्रयागराज के युवाओं की कपड़ाफाड़ होलीदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियासैफई में एसपी नेता अखिलेश यादव
देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले, सरकार और एक्सपर्ट की चेतावनी व पाबंदियों के बीच 29 मार्च को होली का त्यौहार पूरे जोश के साथ मनाया गया. देश के कई प्रमुख शहरों से होली के जश्न की तस्वीर सामने आई हैं.
प्रयागराज, गुवाहाटी, कानपुर और नाडिया समेत कई शहरों में होली मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने बिना मास्क पहने, एक-दूसरे को रंग लगाया.
29 मार्च, सोमवार को देश में कोरोना के कुल 68,020 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर1,20,39,644 हो गई है. जबकि मौत का आंकड़ा 1,61,843 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 291 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में कोरोना के केसों का यह आंकड़ा, अक्टूबर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.