Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201927 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

27 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

क्या ये कहना ठीक होगा कि 27 सितंबर को सच में महान हस्तियां जन्म लेती हैं! 

द क्विंट
भारत
Updated:
जाने आप किन हस्तियों के साथ शेयर करते हैं अपना जन्मदिन 
i
जाने आप किन हस्तियों के साथ शेयर करते हैं अपना जन्मदिन 
( फोटो:द क्विंट )

advertisement

क्या आपको पता है आज आप किन मशहूर लोगों के साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (27 सितंबर) भी!

यश चोपड़ा

यश चोपड़ा का जन्म आज ही के दिन साल 1932 में हुआ था. वे बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर थे. उन्होंने अपने भाई बीआर चोपड़ा और आईएस जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म जगत में एंट्री की. 1959 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘धूल का फूल’ बनाई थी. इसके बाद 1961 में ‘धर्मपुत्र’ बनाई. 1965 में बनी फिल्म ‘वक्त’ से उन्हें बेशुमार शोहरत मिली.

जाने माने हिंदी फिल्मों के डायरेक्टरफोटो:यश चोपड़ा/Twitter
से यश चोपड़ा को बॉलीवुड जगत से फिल्म फेयर अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके अलावा भारत सरकार ने उन्हें 2005 में भारतीय सिनेमा में खास योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

21 अक्टूबर 2012 को डेंगू की वजह से यश चोपड़ा की मौत हो गई थी.

लक्ष्मीपति बालाजी

लक्ष्मीपति बालाजी का जन्म 1981 में हुआ था. लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2001 में राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच से की थी. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर साल 2002 में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई.

लक्ष्मीपति बालाजी क्रिकेटर (फोटो: लक्ष्मीपति बालाजी/Twitter) 
2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय ख्याति पाने वाले बालाजी ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है.

लक्ष्मीपति को फिल्मों का भी बहुत शौक था वो बचपन में रजनीकांत की कोई फिल्म मिस नहीं करते थे. सितम्बर 2016 में लक्ष्मीपति बालाजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रक्षंदा खान

रक्षंदा खान का जन्म 1974 में हुआ था. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे सीरियल में काम कर चुकी छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रक्षंदा खान आज के दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. रक्षंदा ने छोटे परदे पर निगेटिव किरदार को पर्दे पर साकार किया और अपनी पहचान बनाई.

छोटे परदे की जानी-मानी एक्ट्रेस रक्षंदा खान(फोटो:रक्षंदा खान/Twitter) 
रक्षंदा ने फिल्म आइरन मैन, द ममी, मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाया है.

रक्षंदा को एंकरिंग करना भी बेहद पसंद है उन्होंने कई चैनलों और प्रोग्राम्स की एंकरिंग भी की है.

माता अमृतानंदमयी

माता अमृतानंदमयी का जन्म 1953 में हुआ था. वह एक हिन्दू आध्यात्मिक गुरु हैं, जिन्हें उनके अनुयायी संत के रूप में सम्मान देते हैं और "अम्मा", "अम्माची" या "मां" के नाम से भी जानते हैं.

माता अमृतानंदमयी को अम्मा के नाम से भी जाना जाता हैफोटो:माता अमृतानंदमयी/Wikipedia

उनकी मानवतावादी गतिविधियों के लिए उन्हें व्यापक स्तर पर सम्मान प्राप्त है. भक्तों का मानना है कि उनके मात्र प्रेम से गले लगाने से लोगों के दुखों का निवारण हो जाता है.

राहुल देव

राहुल देव का जन्म 1968 में हुआ, वो हिन्दी फिल्मों के एक्टर हैं. राहुल देव के पिता दिल्ली के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं. उनका भाई मुकुल देव भी हिंदी फिल्मों में एक्टर हैं.

राहुल देव ने अपने करियर की शुरुआत हीरो से नहीं बल्कि एक विलेन के रूप में मुकुल आनन्द की फिल्म ‘दस’ से की थी. लेकिन बदकिस्मती से यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. उसके बाद सनी देओल और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म चैम्पियन में खलनायक की भूमिका में नजर आये.

राहुल देव को बॉलीवुड में खलनायक के तौर पर जाना जाता हैफोटो: राहुल देव/Wikipedia
वह सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी खलनायक की भूमिका में नजर आ चुके हैं.

साल 2013 में राहुल ने अपने टीवी करियर की शुरुआत टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ से की थी. वह इस शो में अरुनासुर की भूमिका निभाते हुए नजर आये थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Sep 2017,12:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT