Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथरस: कड़ी सुरक्षा के बीच AAP सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

हाथरस: कड़ी सुरक्षा के बीच AAP सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था आम आदमी पार्टी का डेलीगेशन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो:AAP)
i
null
(फोटो:AAP)

advertisement

हाथरस मामले के बाद अब तमाम राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से भी एक डेलीगेशन हाथरस पहुंचा, जिसमें पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे. लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान एक शख्स ने संजय सिंह की ओर काली स्याही फेंक दी. जिसके बाद सांसद समेत तमाम नेताओं के कपड़े और मास्क स्याही से खराब हो गए. बताया जा रहा है कि स्याही फेंकने वक्त शख्स ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को पीएफआई का एजेंट बताया.

शख्स ने किया पीएफआई का जिक्र

जब आम आदमी पार्टी के सांसद और अन्य नेता अपना इंटरव्यू दे रहे थे तो वो शख्स मीडिया के नजदीक पहुंचा और उसने अचानक जेब से एक स्याही की बोलत निकालकर सांसद संजय सिंह की तरफ फेंक दी. स्याही फेंके जाने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे जमकर पीटा और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस शख्स का नाम दीपक शर्मा बताया जा रहा है, उसने स्याही फेंकने के दौरान "पीएफआई की फंडिंग करने वालों वापस जाओ, वापस जाओ" के नारे भी लगाए.

मौके पर कई दिनों से रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों का कहना है कि ये शख्स पिछले कई दिनों से वहां घूम रहा था और मीडिया कर्मियों के खिलाफ भी नारेबाजी करता था. साथ ही पुलिस से भी बातचीत करता था. लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट

सांसद संजय सिंह और अन्य नेताओं पर स्याही फेंके जाने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से तस्वीरें शेयर की गईं. जिसमें पार्टी ने कहा कि यूपी में रावणराज चल रहा है. इस ट्वीट में लिखा गया,

“बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्याही फेंकी गई. भाजपा सांसद बलात्कारियों से मिलने जेल पहुंच जाते हैं और जब संजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो उन पर स्याही फेंकी जाती है. इसे रावणराज न कहे तो क्या कहें?”

सरकार ने जोड़ा दंगों का एंगल

बता दें कि हाथरस में 14 सितंबर को एक 20 साल की युवती के साथ दरिंदगी हुई और 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस पर आरोप लगा कि उसने मामले में लापरवाही बरती, परिवार की मर्जी के बिना शव का आधी रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके बाद 5 पुलिस अधिकारी सस्पेंड भी हुए. मामले की गंभीरता को देखते हुए तमाम नेताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. लेकिन अब यूपी सरकार के खुफिया विभाग ने जानकारी दी है कि हाथरस में दंगों की साजिश हुई थी और इसके लिए विदेश फंडिंग भी हुई. खुद सीएम योगी ने इस बात का जिक्र किया. हालांकि कांग्रेस ने इसे हास्यास्पद बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2020,04:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT