advertisement
पेट्रोल और डीजल के दामों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस नई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल एक बार फिर 70 पार पहुंच चुका है. वहीं डीजल की कीमत लगभग 64 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.
इंडियन ऑयल के जारी नए रेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 70.05 रुपये, कोलकाता में 72.31 रुपये, मुंबई में 75.75 रुपये और चेन्नई में 72.77 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. वहीं इन चारों महानगरों में डीजल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. सोमवार को दिल्ली में डीजल 63.90 रुपये, कोलकाता में 65.82 रुपये, मुंबई में 66.99 रुपये और चेन्नई में 67.59 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.
एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने लगा है. जिसके बाद अब लोगों को एक बार फिर अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है. पिछले दो दिनों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. महानगरों में पेट्रोल की कीमतें काफी तेजी से बढ़ी थीं. लेकिन इसके बाद कुछ हद तक राहत जरूर मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)