advertisement
देश की राजधानी में डीजल के दाम सोमवार को लगातार 10वें दिन बढ़े, और इसी के साथ अक्टूबर महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने जो 2.50 रुपए की कटौती की थी वो बेअसर हो चुकी है क्योंकि फ्यूल के दाम अब बढ़कर उतने ही पहुंच गए हैं जितने की सब्सिडी से पहले थे. सरकार ने पांच अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल पर अपनी तरफ से 1.50 रुपये प्रति लीटर और सरकारी तेल कंपनियों से एक रुपये लीटर की कटौती करने को कहा था. हालांकि उसके अगले दिन से ईंधन का बिक्री मूल्य लगातार बढ़ रहा है.
अब दिल्ली में डीजल 75.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं,सरकरा ने जब दामों में 2.50 रुपए की कटौती की थी तो उससे एक दिन पहले चार अक्टूबर को यह 75.45 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, पेट्रोल का भाव 82.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. चार अक्टूबर के बाद इसमें 1.22 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. चार अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर थी.
दिल्ली में डीजल के दाम अबतक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में इसके भाव कुछ कम हैं क्योंकि वहां की राज्य सरकारों ने केंद्र के बराबर ही पेट्रोल-डीजल के दामों में 2.50 रुपए घटाए थे. मुंबई में डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जो चार अक्टूबर के 80.10 रुपये प्रति लीटर से कम है. पेट्रोल भी सोमवार को 88.18 रुपये प्रति लीटर रहा जो चार अक्टूबर को 91.34 रुपये प्रति लीटर था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)