Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019National Pet Day:गर्मियों में कैसे रखें पेट्स का ख्याल? एक्सपर्ट से जानें टिप्स

National Pet Day:गर्मियों में कैसे रखें पेट्स का ख्याल? एक्सपर्ट से जानें टिप्स

गर्मी में पेट्स को हीट स्ट्रोक से साथ-साथ और भी कई समस्याएं होने की आशंका बढ़ जाती हैं.

अश्लेषा ठाकुर
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>National Pet Day 2023: गर्मियों में कैसे रखें अपने पेट्स का ख्याल?</strong></p></div>
i

National Pet Day 2023: गर्मियों में कैसे रखें अपने पेट्स का ख्याल?

(फोटो:iStock)

advertisement

National Pet Day 2023: हर साल 11 मार्च को देश में नेशनल पेट्स डे मनाया जाता है. पेट्स यानी पालतू जानवर परिवार के वो सदस्य होते हैं, जो भले ही बेजुबान होते हैं पर उनकी मन की बात घर वाले बिना कहे ही समझ जाते हैं. जो व्यक्ति या परिवार सही मायने में अपने पेट्स से प्यार और लगाव महसूस करते हैं, उनके लिए पेट्स से बड़ा हीलर (healer) कोई नहीं होता. पालतू जानवर से मिलने वाली खुशी और अपनापन परिवार के हर सदस्य के हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है.

गर्मी केवल इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में अपने पेट्स का ख्याल रखने का सही तरीका जानें डॉ. बिजेंदर रुहिल, बी.वी.एससी एंड एएच, एम.वी.एससी, डॉ रुहिल क्लिनिक, गुरुग्राम से.

गर्मियों में पेट्स को घर से बाहर सुबह सवेरे और शाम में ही निकालें.

(फोटो:iStock)

चिलचिलाती धूप और गर्मी में गाड़ी से आना जाना जितना कम हो उतना बेहतर है पेट्स के लिए क्योंकि उन्हें हीट स्ट्रोक का खतरा भी होता है.

(फोटो:iStock)

गर्मियों के दौरान पेट्स के खाने में दही का इस्तेमाल ज्यादा करें.

(फोटो:iStock)

गर्मियों में अपने पेट्स को ठंडा पानी और छाछ देना अच्छा होता है.

(फोटो:iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपने पेट्स को एसी या कूलर वाले रूम में रखें.

(फोटो:iStock)

गर्मियों में नहाने से फ्रेशनेस का एहसास होता है. इससे शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं और शरीर का तापमान भी बैलेंस रहता है. इसलिए डॉक्टर से सलाह लेकर अपने पेट्स को नहलाने का एक रूटीन सेट कर लें. इससे आपका पालतू जानवर साफ-सुथरा तो रहेगा ही साथ ही गर्मी के कारण होने वाली परेशानी से भी बचा रहेगा.

(फोटो:iStock)

गर्मियों के दिनों में गर्म सतह पर चलने के कारण आपके पेट्स के पंजे न केवल जल सकते हैं बल्कि उसके शरीर का तापमान भी बढ़ सकता है. ऐसे में अपने पालतू जानवर के पंजों का पूरा ख्याल रखें. इसे साफ करते रहें और देखें कि आपका पेट्स गर्म फर्श पर न चले.

(फोटो:iStock)

गर्मियों में लू लगने के कारण आपका पालतू जानवर सामान्य से ज्यादा हांफ सकता है. इसके अलावा उसका हार्ट रेट बढ़ सकता है या हो सकता है कि वो बहुत लार बहाए. लक्षणों पर ध्यान दें और अपने पालतू जानवर के डॉक्टर से संपर्क करें.

(फोटो:iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT