Home News India तस्वीरों में | 2019 चुनावों से पहले RSS का सबसे बड़ा जमावड़ा
तस्वीरों में | 2019 चुनावों से पहले RSS का सबसे बड़ा जमावड़ा
‘राष्ट्रोदय’ के जरिये संघ ने अपनी शक्ति नापी है या अगले आम चुनाव की नब्ज?
नीरज गुप्ता
भारत
Updated:
i
null
(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
✕
advertisement
2019 के आम चुनाव से चंद महीने पहले संघ का समागम. नाम- राष्ट्रोदय यानी देश का उत्थान. जगह- पश्चिम उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर. वही पश्चिम यूपी, जो पिछले कुछ दिनों के दौरान दलितों से जुड़ी सुर्खियों का गवाह रहा है. और, मंच से संघ प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू-हिंदू, भाई-भाई का संदेश. मामला सिर्फ सामाजिक है या इसमें राजनीति दूरंदेशी भी है.
क्विंट की टीम ने रेगुलर कवरेज के साथ संघ के इस सबसे बड़े जमावड़े के अलग रंग तलाशने की कोशिश की. तो आप भी देखिए हमारे कैमरे में कैद हुए कार्यक्रम के कुछ जुदा लम्हे.
एक स्वयंसेवक को बाकायदा बार-कोड और फोन नंबर के साथ जारी किया गया पहचान-पत्र. (फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
कैंप के लिए 3 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें करीब सवा दो लाख लोग 40 साल से कम उम्र के थे. इनमें करीब एक लाख छात्र थे. यानी युवाओं तक अपना संदेश पहुंचाने के नजरिए से ये संघ का बड़ा आयोजन था.
‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’- संघ की प्रार्थना का पाठ करते स्वयंसेवक.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
समागम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के स्वयंसेवकों ने शिरकत की. डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिये सैंकड़ों लोगों पहली बार संघ के किसी कार्यक्रम में लाया गया.
शंखनाद करते मेरठ जले के उत्साहित स्वयंसेवक.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
गाजियाबाद से आया 11 साल का रुद्र तीन साल से संघ की शाखा का नियमित स्वयंसेवक है.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
दिनभर चले आयोजन में दोपहर होते-होते सूर्य देवता ने अपना रंग दिखाना शुरू किया. एक बजे के करीब तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस था. लोग पानी घर से भी लाए थे और मौके पर भी उन्हें पानी की बोतलें दी गईं. लेकिन लगता है गर्मी के सामने वो नाकाफी था.
शारीरिक व्यायाम के बाद गर्मी से बेहाल एक स्वयंसेवक. (फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
गर्मी और थकान से बेसुध हुए एक स्वयंसेवक को बाकायदा इलाज के लिए ले जाना पड़ा. (फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
स्वयंसेवकों ने अनुशासन का परिचय देते हुए मैदान में कूड़ा-करकट बिलकुल नहीं फैलाया. पानी की खाली बोतलें सलीके से समेट कर बाहर ले जाई जा रही थीं.
मैदान में एक जगह जमा की गईं खाली बोतलें.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
खाली बोतलों को समेटकर मैदान से बाहर ले जाते स्वयंसेवक.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
संघ गणवेश में लाठी के साथ मंच की सुरक्षा में तैनात एक स्वयंसेवक.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र का स्वयंसेवक समागम में शिरकत करता नजर आया.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
सरसंघचालक मोहन भागवत करीब 3 बजे मैदान में पहुंचे. 182 फीट चौड़े और 35 फीट ऊंचे मंच से मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समागम में शक्ति का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा, बल्कि उसे नापा जा रहा है.
भाषा, खानपान, निवास, स्थान, पंथ अलग हो सकते हैं, लेकिन <b>हर हिंदू भाई है.</b> समाज के हर व्यक्ति को गले लगाना होगा. जो भी व्यक्ति भारतीय पूर्वजों का वशंज है, वह हिंदू है.
मोहन भागवत, सरसंघचालक
भागवत ने कट्टरता को जायज ठहराते हुए कहा कि कट्टरता उदारता के लिए है. दुनिया भी अच्छी बातों को तभी मानती है, जब उसके पीछे कोई डंडा हो. हालांकि क्विंट से बात करते हुए युवा स्वयंसेवक आए दिन होने वाली कथित गोरक्षकों की कट्टरता के विरोध में दिखे.
संबोधन से पहले संघ प्रमुख ने जीप में सवार होकर पूरे मैदान का जायजा लिया.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
भारत माता की विशाल तस्वीर के सामने मंच से कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते संघ प्रमुख मोहन भागवत.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
संघ प्रमुख से सामने शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन करते स्वयंसेवक.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
मंच के सामने फहराया गया 101 फुट का ध्वज, जिसे संघ के किसी भी कार्यक्रम का अब तक का सबसे ऊंचा ध्वज बताया जा रहा है.(फोटो: नीरज गुप्ता, द क्विंट)
अब सवाल यही है कि इस कार्यक्रम के बहाने संघ ने अपनी शक्ति नापी है या फिर 2019 के आम चुनाव की नब्ज?