advertisement
उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के हजारों की तादाद में किसान 5 सितंबर को (Muzaffarnagar) में ‘किसान महापंचायत’ (Kisan Mahapanchayat) के लिए एकत्रित हुए हैं.संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मुजफ्फरनगर के सरकारी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित इस महापंचायत से किसानों ने केंद्र सरकार को स्पष्ट संकेत दिया है कि वे विवादास्पद कृषि कानूनों पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि “ये बैठकें पूरे देश में आयोजित की जाएंगी. हमें देश को बिकने से रोकना है”
फोटो क्रेडिट- पीटीआई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)