advertisement
कहते हैं मायानगरी मुंबई कभी रुकती नहीं है, लेकिन मंगलवार से हो रही भारी बारिश और हाई टाइड से मानो मुंबई थम सी गई है. बारिश के कारण मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पानी भर गया, जिससे रेल, सड़क और वायु मार्ग तीनों बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
बारिश के पानी से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन भी प्रभावित हुई है, जिससे कई पर रूट पर ट्रेनें रोक दी गई थी.
मुंबई की इस बारिश ने 12 साल पहले की जबरदस्त बारिश की याद ताजा करा दी है. साल 2005 में 2 दिनों तक लगातार बारिश होती रही थी. तब करीब 900 मिलीमीटर पानी बरसा था.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इस बुधवार तक करीब 200 मिमी बारिश होने की संभावना है. अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश होगी. भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है.
आइए देखिए मुंबई में बारिश ने कैसे सड़कों को तालाब में बदल दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)