Home News India बारिश ने बिहार को किया बेबस, कहर को बयां करती 13 ‘बोलती’ तस्वीरें
बारिश ने बिहार को किया बेबस, कहर को बयां करती 13 ‘बोलती’ तस्वीरें
तस्वीरों में देखिए बिहार में बारिश के कहर की चंद झलकियां.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
पटना के बहादुरपुर इलाके में पानी में डूबी कार और घर पर बेबस खड़ा परिवार
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
बिहार में गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश और कुछ इलाकों में गंगा के उफान के चलते पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटना सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है. पटना की कई सड़कों पर दो से चार फीट तक पानी बह रहा है.
सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और जेडीयू नेता अजय आलोक के पटना स्थित घर में पानी भर गया है. भारी बारिश से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं और जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. बिहार में बारिश और बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 17 हो चुकी है. तस्वीरों में देखिए बिहार में बारिश के कहर की चंद झलकियां.
पटना में भारी बारिश के दौरान बाढ़ में डूबी सड़क से गुजरते लोग. (फोटो: PTI)
पटना में भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) से मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. (फोटो: PTI)
पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक वार्ड में जलभराव से परेशान मरीज और तीमारदार (फोटो: PTI)
पटना में भारी बारिश के बाद एक एनसीसी कैंप में फंसे कैडेट्स को सेना ने बचाया. (फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पटना के एक लाइब्रेरी में बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद कुत्ते के साथ टेबल पर बैठा एक शख्स. (फोटो: PTI)
पटना के बहादुरपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ की टीम (फोटो: PTI)
घरों में पानी भर जाने के बाद पटना के राजेंद्र नगर क्षेत्र के निवासी अपने सामान के साथ सुरक्षित स्थान पर जाते हुए. (फोटो: PTI)
एनडीआरएफ टीम ने पटना के बहादुरपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके से एक बुजुर्ग मरीज को बचाया. (फोटो: PTI)
पटना में भारी बारिश की वजह से एक पेड़ उखड़ कर वहां खड़े एक ऑटो के ऊपर गिर गया. (फोटो: PTI)
पटना में बारिश के दौरान दाह संस्कार के लिए अर्थी ले जाते परिजन. (फोटो: PTI)
पटना में JDU नेता अजय आलोक के घर में बाढ़ का पानी घुस गया (फोटो: ANI)
भारी बारिश के चलते पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया (फोटो: ANI)