Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरों में: आर्मी अफसर उमर फयाज को ऐसे दी गई अंतिम विदाई

तस्वीरों में: आर्मी अफसर उमर फयाज को ऐसे दी गई अंतिम विदाई

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने वाला पहला लड़का था उमर फयाज.

द क्विंट
भारत
Published:
उमर का शरीर दफनाने की तैयारी करते जवान. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
i
उमर का शरीर दफनाने की तैयारी करते जवान. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
null

advertisement

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में बुधवार सुबह भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट उमर फयाज का शव मिला था. आतंकी शादी समारोह से उन्‍हें अगवा कर ले गए थे और गोलियों से छलनी कर दिया था. कुलगाम जिले के यारीपोरा गांव के सुरसानू के रहने वाले फयाज का शरीर बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

22 साल के लेफ्टिनेंट फयाज कश्मीर के अखनूर में राजपूताना राइफल्स की यूनिट में तैनात थे.

दक्षिण कश्मीर के कई जिलों के ग्रामीण फयाज को सम्मान देने के लिए इकट्ठा हुए. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
उमर फयाज को सलामी देते जवान. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
उमर को पुष्पांजलि देते जवान. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शोक जताते हुए कहा,

लेफ्टिनेंट उमर फयाज के बलिदान ने घाटी से आतंकवाद को खत्म करने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता मजबूत की है. आतंकियों की ओर से लेफ्टिनेंट उमर फयाज का अपहरण कर उन्हें मारना डरपोक रवैया और कायरता है. जम्मू-कश्मीर का ये यंग ऑफिसर रोल मॉडल था.
तिरंगे में शव को लपेटते जवान. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उमर फयाज का शरीर दफनाने की तैयारी करते जवान. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)

फयाज एक सेब किसान अहमद पैरी का इकलौता बेटा था. वे अपने मां-बाप और दो बहनों के साथ रहते थे.

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने वाला वो पहला लड़का था.

सुरसानू में शोकाकुल लोग इकट्ठा हुए. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)

फयाज ने 2012 में जवाहर नवोदय विद्यालय ऐश्मुकम, अनंतनाग से अपनी पढ़ाई पूरी की. उसने नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से 2015 में ग्रैजुएशन किया. उसके बाद वो पुणे के पास नेशनल डिफेंस एकेडमी और देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए गया.

शव के पास बिलखती उमर फयाज की मां. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
शव के पास बदहवास बैठी उमर फयाज की बहन. (फोटो: मुनीब उल इस्लाम)

फयाज को खेलों से बहुत लगाव था. वह एनडीए ट्रेनिंग के दिनों में हाॅकी टीम का हिस्सा था. उसे वाॅलीबाॅल खेलना भी पसंद था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT