Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सप्ताह की बड़ी खबरें, जो सिमटी हैं सिर्फ एक तस्वीर में

सप्ताह की बड़ी खबरें, जो सिमटी हैं सिर्फ एक तस्वीर में

देखिए- इस सप्ताह की चुनी हुई तस्वीरें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इस हफ्ते की खास तस्वीरें
i
इस हफ्ते की खास तस्वीरें
(फोटोः PTI)

advertisement

कम्यूनिकेशन सैटेलाइट GSAT-29 की लॉन्चिंग, देश के पहले प्रधानमंत्री की जयंती, पुष्कर का मशहूर ऊंट मेला, तमिलनाडु में गाजा साइक्लोन की तबाही, जैसी सप्ताह की तमाम खबरें, जो सिमटी हैं सिर्फ एक तस्वीर में.

हर तस्वीर बयां कर रही है पूरी कहानी. तो आप भी देखिए इस हफ्ते का भारत तस्वीरों में:

ISRO की एक और कामयाबी, कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-29 लॉन्च

ISRO ने बीते 14 नवंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से कम्यूनिकेशन सैटेलाइट GSAT-29 को लॉन्च किया. GSAT-29 पर एक खास किस्म का 'हाई रेज्यूलेशन' कैमरा लगा है. इस कैमरे को 'जियो आई' नाम दिया गया है.

14 नवंबर को लॉन्च हुआ था कम्यूनिकेशन सैटेलाइट GSAT-29(फोटोः PTI)

इससे हिंद महासागर में देश के दुश्मनों और उनके जहाजों पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही इस संचार उपग्रह से जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर-पूर्वी भारत के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी.

जयंती पर याद किए गए चाचा नेहरू

इलाहाबाद में पंडित जवाहर लाल नेहरू की 129वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते स्कूली बच्चे (फोटो- 14 नवंबर)(फोटोः PTI)

छठ पर पूजा करती श्रद्धालु

छठ के मौके पर गाजियाबाद में हिंडन नदी पर पूजा करती श्रद्धालु (फोटोः 14 नवंबर)(फोटोः PTI/Atul Yadav)

साइक्लोन गाजा आने से पहले का चेन्नई के मरीना बीच का दृश्य

साइक्लोन गाजा आने से पहले चेन्नई के मरीना बीच पर छाए घने बादल (फोटोः 14 नवंबर)(PTI Photo/R Senthil Kumar)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुष्कर का ऊंट मेला

राजस्थान के पुष्कर में ऊंट मेला लगता है. पांच दिन तक चलने वाला ये ऊंट मेला दुनिया का सबसे बड़ा ऊंट मेला माना जाता है (15 नवंबर)(PTI Photo)

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 12 नवंबर को निधन हो गया था (PTI Photo/Shailendra Bhojak)

धुंध में डूबी दिल्ली

13 नवंबर को राजधानी दिल्ली धुंध में डूबी रही(PTI Photo/Shahbaz Khan)

विवाह बंधन में बंधे दीपिका-रणवीर

बीते 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह विवाह बंधन में बंध गए(PTI Photo) 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT