Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी क्रिसमस से पहले बच्चों के बीच पहुंचे, खेला शतरंज

राहुल गांधी क्रिसमस से पहले बच्चों के बीच पहुंचे, खेला शतरंज

क्रिसमस से पहले राहुल गांधी बहन प्रियंका और भांजे रेहान के साथ शिमला में बच्चों के बीच पहुंचे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
शतरंग खेलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
i
शतरंग खेलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
फोटो: ANI

advertisement

क्रिसमस के मौके पर देश-दुनिया में बड़ी हस्तियां बच्चों के बीच खुशी बांटने पहुचंती हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहां पीछे रहने वाले थे. क्रिसमस से पहले गुरुवार को राहुल गांधी शिमला के इंस्टीट्यूट फॉर चिल्ड्रन विद स्पेशल एबिलिटीज (आईसीएसए) पहुंचे. राहुल गांधी ने यहां दिव्यांग बच्चों के साथ वक्‍त बिताया और उनके साथ शतरंज भी खेला.

इस मौके पर राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनका बेटा रेहान भी मौजूद था. राहुल गांधी करीब शाम 5 बजे स्कूल पहुंचे और आधे घंटे तक बच्चों के साथ रुके.

क्रिसमस के मौके पर अपने बीच कांग्रेस अध्यक्ष को पाकर बच्चे भी काफी खुश थे. राहुल ने यहां दो बच्चों के शतरंज खेला. इस दौरान उनके इर्द-गिर्द स्कूल के बाकी बच्चों का जमावड़ा लग गया. प्रियंका गांधी ये पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद करती नजर आईं.

बच्चों के बीच राहुल गांधीफोटो: ANI

राहुल गांधी ने स्कूल और हॉस्टल में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने प्रिंसिपल से बच्चों की पढ़ाई को लेकर बात की और उनके शैक्षणिक कार्यों की जमकर तारीफ की.

बच्चों ने राहुल गांधी को अपने हाथों से तैयार कुकीज भी गिफ्ट में दी. तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज कर सरकार बनाने के बाद राहुल गांधी बहन के छराबड़ा स्थित घर छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं.

ओबामा ने भी क्रिसमस पर बच्चों में बांटा गिफ्ट

अस्पताल में सैंटा बनकर पहुंचे ओबामा(फोटो: AP)

कुछ इसी अंदाज में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी गुरुवार को क्रिसमस पर बच्चों से मिलने पहुंचे थे. सिर पर सांता की टोपी पहने ओबामा वॉशिंगटन के एक अस्पताल में बीमार बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर गए.

इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर कर ओबामा ने लिखा, ''असाधारण बच्चों, परिवारों और चिल्ड्रन्स नेशनल के स्टाफ को मेरी क्रिसमस.''

ओबामा हर साल क्रिसमस के मौके पर बच्चों के बीच गिफ्ट लेकर जरूर जाते हैं. पिछले साल वो एक स्कूल में बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT