Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP उपचुनाव नतीजे: फूलपुर में मुरझाया कमल, SP की 59,613 वोट से जीत

UP उपचुनाव नतीजे: फूलपुर में मुरझाया कमल, SP की 59,613 वोट से जीत

फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव के रिजल्ट की हर अपडेट यहां है

विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने बीजेपी को हराया
i
एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने बीजेपी को हराया
(फोटो: PTI)

advertisement

  • आज फूलपुर उपचुनाव का परिणाम आ गया
  • समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली है
  • एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल 59,613 वोट से जीतें
  • साल 2014 में बीजेपी ने पहली बार जीती थी फूलपुर सीट
  • केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हुई थी फूलपुर सीट
  • फूलपुर सीट पर उपचुनाव के लिए एक साथ आए एसपी और बीएसपी
  • इसी सीट से इलेक्शन जीतकर पीएम बने थे पंडित जवाहर लाल नेहरू

सुबह आठ बजे शुरू होगी काउंटिंग

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक, काउंटिंग का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा और 10 बजे तक शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जायेंगे. काउंटिंग के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. फूलपुर उपचुनाव के लिये वोटिंग बीते 11 मार्च को हुई थी. इस दौरान 37.39 फीसद वोट पड़े थे.

फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं.

मतगणना स्थल पर तैयारियां पूरी, आठ बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

वोटों की गिनती के लिए किए गए हैं खास इंतजाम

फूलपुर उपचुनाव की मतगणना मुंडेरा मंडी में सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. पांच पंडालों में 14-14 टेबलें लगाई गई हैं. मतगणना में कुल 350 कर्मचारी लगे हुए हैं.

सबसे पहले पोस्टल बैलट के वोटों की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे.

इस उपचुनाव में कुल 22 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. दोपहर तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है.

बीजेपी और एसपी के बीच है कड़ा मुकाबला

फूलपुर सीट से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. लेकिन इसी सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और एसपी के बीच देखा जा रहा है. यह सीट बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी दोबारा इस सीट पर वापसी कर सकती है.

दूसरी और बीएसपी ने इस उपचुनाव में एसपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. ऐसे में अगर जातीय समीकरण काम कर गए तो एसपी को भी जीत मिल सकती है.

इस सीट पर कांग्रेस से मनीष मिश्रा, बीजेपी से कौशलेंद्र सिंह पटेल, समाजवादी पार्टी से नागेंद्र सिंह पटेल चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा निर्दलीय के तौर पर अतीक अहमद भी इस सीट से चुनाव मैदान में हैं.

देखिए- क्या कहती है फूलपुर की जनता और किस तरफ है लोगों का रुझान?

फूलपुर सीट पर शुरुआती रुझानों में BJP के कौशलेंद्र सिंह पटेल आगे

फुलपूर उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे हैं.

फूलपुर में कमल खिलने का पूरा विश्वासः केशव प्रसाद

फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल आगे

फूलपुर सीट पर पहले राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी आगे निकल गई है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 1399 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही शुरुआती रुझानों में आगे चल रही बीजेपी अब समाजवादी पार्टी से पिछड़कर दूसरे नंबर पर आ गई है.

पहले राउंड की काउंटिंग में बीजेपी को 2,073 और समाजवादी पार्टी को 3,472 वोट मिले हैं.

तीसरे राउंड की वोटिंग में भी एसपी आगे

फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है. तीसरे राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं.

फूलपुर चुनाव से आ रहे हैं चौंकाने वाले रुझान

फूलपुर चुनाव से चौंकाने वाले रुझान आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल दो हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अगर ये शुरुआती रुझान, परिणाम में बदलते हैं. तो एसपी-बीएसपी का साथ यूपी की राजनीति में आगे भी चल सकता है. फिलहाल एसपी के नागेन्द्र सिंह पटेल 1437 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें तीसरे राउंड की वोटिंग तक 7600 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल को 6163 वोट मिले हैं.

फूलपुर उपचुनाव नतीजेः एसपी की बढ़त, बीजेपी दूसरे नंबर पर

फूलपुर चुनाव में समाजवादी पार्टी के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल 1058 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अब तक 22,460 वोट मिले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल हैं, उन्हें अब तक 21,402 वोट मिले हैं.

UP उपचुनाव नतीजेः तीसरे राउंड की वोटिंग पूरी, समाजवादी पार्टी आगे

फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. तीसरे राउंड तक समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 33227 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल हैं, उन्हें 30786 वोट मिले हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद बने हुए हैं, उन्हें 7550 वोट मिले हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार मनीष मिश्रा चौथे नंबर पर चल रहे हैं. तीसरे राउंड की वोटिंग तक उन्हें कुल 1398 वोट मिले.

UP उपचुनाव नतीजेः चौथे राउंड की काउंटिंग खत्म, एसपी की बढ़त जारी

फूलपुर संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 3607 वोटों से आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड तक एसपी को 43,562 वोट, बीजेपी को 39,995 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 8,583 वोट और कांग्रेस को कुल 1910 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP उपचुनाव नतीजेः पांचवे राउंड की काउंटिंग खत्म, एसपी की बढ़त जारी

फूलपुर उपचुनाव के पांचवे राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र पटेल करीब सात हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

पांचवे राउंड की काउंटिंग तक एसपी को 54,562 वोट, बीजेपी को 47,631 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 10505 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस को कुल अब तक 2407 वोट ही मिले हैं.

UP उपचुनाव नतीजे Live: सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी, एसपी की बढ़त जारी

फूलपुर चुनाव की काउंटिंग जारी है. दूसरे राउंड की काउंटिंग से समाजवादी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है. एसपी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 8199 वोटों से आगे चल रहे हैं.

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को अब तक कुल 75,345 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी 67,146 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर बनी हुई है. अतीक अहमद को 11659 वोट हासिल हुए हैं. कांग्रेस को सातवें राउंड की काउंटिंग तक कुल 3375 वोट हासिल हुए हैं.

UP उपचुनाव नतीजेः 9वें राउंड की काउंटिंग पूरी, एसपी की बड़ी बढ़त

फूलपुर उपचुनाव में नौवें राउंड की काउंटिंग तक समाजवादी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र पटेल अभी 12,231 वोटों से आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी को अब तक मिले 99,557 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी 87,326 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को अब तक 13737 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस को अब तक सिर्फ 4443 वोट हासिल हुए हैं.

फूलपुर उपचुनाव नतीजेः 10वें राउंड की काउंटिंग पूरी

दसवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी फिलहाल 14,299 वोटों से आगे चल रही है. दसवें राउंड की काउंटिंग तक समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल ने कुल 1,11,668 वोट हासिल किए हैं.

दूसरे नंबर पर बीजेपी बनी हुई है, उसे अब तक 97,369 वोट हासिल हुए हैं. निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 14454 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस को अब तक कुल 5130 वोट मिले हैं

फूलपुर उपचुनाव नतीजेः 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी

यूपी उपचुनाव में फूलपुर के 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 15,713 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

11वें राउंड तक समाजवादी पार्टी को 1,22,247 वोट, बीजेपी को 1,06,534 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद 15,855 वोट और कांग्रेस को 5668 वोट हासिल हुए हैं.

फूलपुर उपचुनाव नतीजेः 12वें राउंड की काउंटिंग पूरी

फूलपुर उपचुनाव के लिए 12वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. अब तक समाजवादी पार्टी 1,31,978 वोट हासिल कर पहले नंबर पर चल रही है. वहीं बीजेपी 1,16,219 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद 16,885 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं कांग्रेस 6151 वोटों के साथ चौथे नंबर पर चल रही है.

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 15,759 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यूपी उपचुनाव नतीजेः फूलपुर में 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी

फूलपुर में 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी 1,43,611 वोटों के साथ पहले स्थान पर चल रही है. वहीं बीजेपी 1,25,528 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है.

निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद 18,236 वोटों के साथ तीसरे और कांग्रेस 6786 वोटों के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है.

एसपी और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर अब बढ़कर 18,083 वोट पहुंच चुका है.

यूपी उपचुनाव नतीजेः फूलपुर में 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी

फूलपुर में समाजवादी पार्टी 20,485 वोटों से बढ़त बनाए हुए है.

यूपी उपचुनाव नतीजेः फूलपुर में 17वें राउंड की काउंटिंग पूरी

17वें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 30,175 वोटों से आगे चल रहे हैं.

फूलपुर उपचुनाव 23वें राउंड की काउंटिंग पूरी

23वें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 33,253 वोटों से आगे चल रहे हैं.

फूलपुर उपचुनाव 26वें राउंड की काउंटिंग पूरी

26वें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 39,681 वोटों से आगे चल रहे हैं.

फूलपुर उपचुनाव 28वें राउंड की काउंटिंग पूरी

28वें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 47,351 वोटों से आगे चल रहे हैं.

राहुल गांधी ने उम्मीदवारों को दी बधाई

राहुल गांधी ने कहा, “आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई. नतीजों से साफ है कि मतदाताओं में बीजेपी के प्रति बहुत गुस्सा है. वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा हो. कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा.”

फूलपुर उपचुनाव 31वें राउंड की काउंटिंग पूरी

31वें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 57,148 वोटों से आगे चल रहे हैं.

फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत

फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली है. एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने 59,613 वोट से जीत हासिल कर ली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर अतीक अहमद रहे.

भारी वोटों से जीत के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत का श्रेय अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती और फूलपुर की जनता को दिया. उन्होंने ये भी कहा, “बहन जी (मायावती) का बहुत-बहुत आशीर्वाद था. एक तरह की विचारधारा के सभी पार्टी एक हुए और हमारी जीत हुई.”

हार पर BJP ने क्या कहा!

बीजेपी ने फूलपुर और गोरखपुर दोनों लोकसभा सीटों पर हार की वजह कम वोटिंग बताई है. यूपी चीफ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा, कम वोटिंग की वजह से चुनाव के नतीजों पर असर पड़ा है.

उन्होंने आगे कहा, “हम उन स्थानों पर विश्लेषण करेंगे और काम करेंगे, जहां हमसे कमी रह गई और 2019 के चुनावों के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.”

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा, “हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं. हमें इसकी उम्मीद नहीं थी.”

योगी ने आगे कहा कि BSP-SP की जो ये राजनीतिक सौदेबाजी देश के विकास को लेकर बनी है, इसके खिलाफ वो भी अपनी रणनीति तैयार करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2018,07:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT