Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरों में:चेन्नई के कोसापेट में कुछ इस तरह सजते हैं गणपति बप्पा

तस्वीरों में:चेन्नई के कोसापेट में कुछ इस तरह सजते हैं गणपति बप्पा

तस्वीरों से जानिए तमिलनाडु के कोसापेट में भगवान गणेश की मूर्तियों के बनने की कहानी.. 

प्रशांत रवि
भारत
Published:
कोसापेट में तैयार हुई भगवान गणेश की मूर्ति
i
कोसापेट में तैयार हुई भगवान गणेश की मूर्ति
(फोटो: Prashanth Ravi)

advertisement

त्योहार के सीजन से ठीक पहले तमिलनाडु के कोसापेट में फोटोवॉक के लिए जाना अपने आप में ही एक फोटोग्राफी एक्सरसाइज था. ये मौका था उन लोगों की जिंदगियों को करीब से जानने का जो त्योहारों में जान डाल देते हैं.

सुबह सुबह जल्दी आने से ऐसे लोगों से मुलाकात हो गई जो स्थानीय हैं और सालों से यहां काम कर रहे हैं. हर त्योहार में मांगों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले लोगों से मिलना चमत्कार जैसा था.

आप दिन भर में ढेर सारी मिट्टी को बेहद खूबसूरत भगवान गणेश की मूर्ति में बदले देख सकते हैं. एक मूर्तिकार को अपने औजार के जरिए मूर्ति को पूर्णता देना की प्रक्रिया देखना भी अपने आप में खास है. सारे कारीगर अपने काम को इस तरीके से करते हैं जिसमें थकान या बोर होने जैसी बात नहीं दिखती, शायद उन सबको पता है कि मूर्तियां आखिरकार करोड़ों लोगों में खुशियां और प्यार ही बांटेंगीं.

(Photo Courtesy: Prashanth Ravi)
(Photo Courtesy: Prashanth Ravi)
(Photo Courtesy: Prashanth Ravi)
(Photo Courtesy: Prashanth Ravi)
(Photo Courtesy: Prashanth Ravi)
(Photo Courtesy: Prashanth Ravi)
(Photo Courtesy: Prashanth Ravi)

(सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशांत बायोनिक के तौर पर जाने जाने वाले प्रशांत रवि एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं. उन्होंने फोटोग्राफी को करियर बनाने के लिए अपनी आईटी की नौकरी छोड़ दी. उनका काम नेशनल ज्योग्राफिक में भी फीचर हो चुका है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रशांत से संपर्क किया जा सकता है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT