Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चलती ट्रेन पर स्टंट करता दिखा लड़का,रेल मंत्री बोले- ये मूर्खता है

चलती ट्रेन पर स्टंट करता दिखा लड़का,रेल मंत्री बोले- ये मूर्खता है

रेल मंत्री ने लोगों से ऐसे खतरनाक स्टंट न करने का आग्रह किया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
चलती ट्रेन पर स्टंट करते हादसा, रेल मंत्री बोले-‘ये मूर्खता है’
i
चलती ट्रेन पर स्टंट करते हादसा, रेल मंत्री बोले-‘ये मूर्खता है’
(फोटो: वीडियो ग्रैब)

advertisement

रेल मंत्री पीयूष गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने चलती ट्रेन पर स्टंट करते हुए एक शख्स का वीडियो शेयर किया है, जो स्टंट करते अचानक गिर जाता है. रेल मंत्री ने लोगों से ऐसे खतरनाक स्टंट न करने का आग्रह किया है.

पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नहीं, मूर्खता की निशानी है. आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें. नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें."

वीडियो में क्या है?

दरअसल, ये एक टिक-टॉक वीडियो है. वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन पर स्टंट करता दिख रहा है, लेकिन अचानक उसका हाथ छूट जाता है और वो चलती ट्रेन से नीचे गिर जाता है. हालांकि नीचे गिरते ही वह तुरंत जमीन पर ही बैठ जाता है और ट्रेन उसके पीछे से गुजर जाती है. इस सात सेकंड के वीडियो को चलती ट्रेन में मौजूद एक दूसरा शख्स रिकॉर्ड कर रहा होता है.

पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक 23 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके थे. करीब दो हजार लोग रिट्वीट कर चुके थे. वहीं सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी किया है.

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मैंने कई बार मुंबई में लोकल रेलवे स्टेशन पर ऐसा देखा है. इसमें कुछ हद तक रेलवे की भी कमी है ऐसे लोगों पर स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी द्वारा लोगों पर नजर रखनी चाहिए और अगले स्टेशन पर उतारकर उन्हें सबक सिखाना चाहिए उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए."

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "रेल मंत्रालय ने इस प्रकार के करतब को गैरकानूनी घोषित कर देना चाहिए. उन्हें सजा देनी चाहिए. ताकि इस तरह के लोगों की समझ बढ़ें."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT