advertisement
रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर में काम करने वाले एक शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस पर गोयल के पर्सनल कंप्यूटर से अहम सूचनाएं चुराने का शक है. फिलहाल उससे पूछताछ हो रही है.
पुलिस के मुताबिक 28 साल का विष्णु कुमार विश्वकर्मा उनके मुंबई स्थित घर में काम करता था. गोयल के घर से चांदी और पीतल के कुछ बर्तन गायब होने पर उस पर शक गया. यह चोरी 16 से 18 सितंबर के बीच हुई थी. इसके बाद मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाई गई. गामदेवी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसके पास से कुछ बर्तन बरामद हुए. फिलहाल विश्वकर्मा ज्यूडीशियल कस्टडी में है. हालांकि पुलिस को शक है कि गोयल के पर्सनल कंप्यूटर से कुछ डेटा और उनकी फाइल से कुछ दस्तावेज चुराए गए हैं.
इससे गोपनीय आंकड़े चुराए जाने का शक और बढ़ गया. इसके बाद विश्वकर्मा का फोन साइबर सेल को दे दिया ताकि डिलीट किए गए डेटा निकाले जा सके. साथ ही विश्वकर्मा की ओर से इस्तेमाल किए गए ई-मेल एड्रेस का भी पता चल सके.
पुलिस अब विश्वकर्मा के फोन रिकार्ड खंगाल रही है ताकि उन लोगों के बारे में पता चल सके, जिनसे वह बात करता था. विश्वकर्मा, गोयल के घर में पिछले तीन साल से काम कर रहा था और उसने उनका और परिवार वालों का विश्वास हासिल कर लिया था. उस पर किसी को शक नहीं था.
पुलिस का कहना है कि विश्वकर्मा से गहन पूछताछ जारी है. उसका कहना है कि विश्वकर्मा ने अगर मंत्री के पर्सनल कंप्यूटर से डेटा चुराया है तो यह बेहद गंभीर मामला है. फाइल से चुराए गए दस्तावेजों की सूचना बाहर के लोगों के हाथ पड़ने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)