advertisement
''सर प्लीज मुझे छुट्टी दे दीजिए, वरना मेरी पत्नी मुझे छोड़ देगी''... ये गुहार लखनऊ पुलिस का एक कॉन्स्टेबल अपने अफसर से लगा रहा है.
कॉन्स्टेबल ने लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक को लिखे लेटर में कहा कि अगर उसे दस दिन की छुट्टी नहीं मिली, तो उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली जाएगी.
लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने अपने लेटर में कहा कि चार महीने हो गए, वह अपनी पत्नी से नहीं मिला, क्योंकि छुट्टी नहीं मिल सकी.
इस बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल को दस दिन की छुट्टी दे दी गई है.
पिछले महीने आगरा में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है, जब एक नवविवाहित कॉन्स्टेबल ने कहा कि शादी के तत्काल बाद वह ड्यूटी पर ध्यान नहीं लगा पा रहा है. सीनियर अधिकारियों को लेटर लिखे जाने के बाद उसे भी आठ दिन की छुट्टी दे दी गई.
अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल को साल में 30 दिन की सीएल मिलती है. साप्ताहिक अवकाश देने का प्रावधान भी है, लेकिन वह जिला पुलिस प्रमुख तय करते हैं. लेकिन तैनाती और दबाव के कारण सबको यह छुट्टी नहीं मिल पाती है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ये पुलिस कांस्टेबल वर्दी पहनकर भीख मांगना चाहता है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)