Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अभी खत्म नहीं होगा लॉकडाउन,PM से बैठक के बाद केजरीवाल ने दिए संकेत

अभी खत्म नहीं होगा लॉकडाउन,PM से बैठक के बाद केजरीवाल ने दिए संकेत

दुनियाभर में कोरोना का कहर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal interacts with Prime Minister Narendra Modi during a video conference meet
i
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal interacts with Prime Minister Narendra Modi during a video conference meet
(फोटो: IANS)

advertisement

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके पीएम के इस फैसले को सही करार दिया है.

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है. आज, भारत की स्थिति कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर है, क्योंकि हमने पहले ही लॉकडाउन कर दिया था. अगर इसे बंद कर दिया गया तो, इस लड़ाई में हमने जो भी हासिल किया है, वो खत्म हो जाएगा. कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए, इसको बढ़ाया जाना जरूरी है."

केजरीवाल ने यह ट्वीट, प्रधानमंत्री की राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद किया.

वहीं एक न्यूज एजेंसी ने अपने सरकारी सूत्र से बताया है कि पीएम के साथ बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने का अनुरोध किया है. अब केंद्र सरकार इसपर विचार कर रही है.

केजरीवाल-अमरिंदर ने PM को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव

देश में कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभर में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने देश में लागू मौजूदा लॉकडाउन को कम से कम 2 हफ्ते तक बढ़ाने का सुझाव दिया.

बता दें कि 24 मार्च को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 6565 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 7447 कन्फर्म केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के चलते 239 लोगों की मौत हो चुकी है. 642 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2020,03:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT