Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम की विदेश यात्राः जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस का करेंगे दौरा

पीएम की विदेश यात्राः जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस का करेंगे दौरा

इस दौरान पीएम मोदी जर्मनी, स्पेन, रुस और फ्रांस की यात्रा करेंगे

द क्विंट
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PIB)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PIB)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को अपनी चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. छह दिवसीय यात्रा के दौरान वह जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस का दौरा करेंगे. पीएम के इस दौरे का मकसद इन देशों के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना और ज्यादा निवेश के लिए आमंत्रित करना है.

मोदी छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण में जर्मनी जाएंगे, जहां वह भारत-जर्मनी आईजीसी के तहत चांसलर एंजिला मर्केल से मुलाकात करेंगे. वह जर्मन राष्ट्रपति फ्रेंक वाल्टर स्टीनमीयर से भी मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा है कि वह और एंजिला मर्केल व्यापार और निवेश, सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबला, नवोन्मेष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, शहरी बुनियादी ढांचा, रेलवे और नागर विमानन, स्वच्छ उर्जा, विकास सहयोग, स्वास्थ्य और वैकल्पिक चिकित्सा पर जोर देते हुए सहयोग का रोडमैप तैयार करेंगे.

पहला पड़ाव बर्लिन, भारत-जर्मनी के बीच होंगे समझौते

जर्मनी को मूल्यवान सहयोगी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जर्मन स्किल्स भारत के रूपांतरण के लिए उनकी दृष्टि के साथ सटीक बैठती हैं. बर्लिन में, मोदी और मर्केल दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे, जिससे व्यापार एवं निवेश संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके.

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "मुझे भरोसा है कि इस यात्रा से जर्मनी के साथ हमारे द्विपक्षीय सहयोग में एक नया अध्याय शुरू होगा और हमारी रणनीतिक भागीदारी और प्रगाढ़ होगी."

भारत और जर्मनी के बीच जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और आतंकवाद जैसे अहम क्षेत्रों के लिए रोडमैप तैयार किया जा सकेगा. भारत में जर्मनी के राजदूत मार्टिन ने के मुताबिक, 2015 में हुई पिछली आईजीसी की ही तरह इस बार भी दोनों देशों के बीच कई समझौते होंगे.

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पश्चिम यूरोप) रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री के यूरोप दौरे से ठीक पहले कहा कि यूरोपीय संघ में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.

किसी भारतीय PM की 30 सालों में पहली स्पेन यात्रा

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टीनमीयर से मुलाकात के बाद मोदी 30 मई को स्पेन के लिए रवाना होंगे. 1988 में राजीव गांधी स्पेन की यात्रा करने वाले भारत के आखिरी प्रधानमंत्री थे. मोदी 31 मई को स्पेन के राष्ट्रपति मारियानो राजोय के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी स्पेन के किंग फेलिप-6 से भी मुलाकात करेंगे और भारत में निवेश और अपने कारोबार को विस्तार देने की इच्छा रखने वाली कंपनियों के अधिकारियों के चयनित समूह के साथ भी बैठक करेंगे.

पीएम मोदी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है- हम आधारभूत ढांचा, स्मार्ट सिटी, डिजिटल अर्थव्यवस्था, गैर पारंपरिक उर्जा, रक्षा और पर्यटन सहित विभिन्न भारतीय परियोजनाओं में स्पेनिश उद्योग की भागीदारी चाहते हैं. वह स्पेनिश उद्योग के प्रमुख अधिकारियों से भी मिलेंगे और उन्हें ‘मेक इन इंडिया’ पहल में सहयोगी बनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूस में 18वीं सालाना शिखर बैठक में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को स्पेन से रूस के लिए रवाना होंगे, जहां वो एक जून को सेंट पीटर्सबर्ग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 18वीं सालाना शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे. अगले दिन प्रधानमंत्री सेंट पीटर्सबर्ग में ही व्यापार सम्मेलन 'सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम' में शिरकत करेंगे.

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (यूरेशिया) जी. वी. श्रीनिवास ने कहा कि व्यापार सम्मेलन में प्रधानमंत्री की हिस्सेदारी से संकेत मिलता है कि रूस दौरे पर कारोबार एवं निवेश मुख्य एजेंडा होगा.

फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है- मैं राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ विस्तृत चर्चा करूंगा, ताकि अक्तूबर 2016 में गोवा के शिखर सम्मेलन में हुई बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाया जा सके. अपनी तरह की पहली मुलाकात में, मुझे विभिन्न रूसी क्षेत्रों के गर्वनरों से भी बातचीत करने का मौका मिलेगा ताकि द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाया जा सके.

मैक्रॉन-मोदी की होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी दो जून की शाम रूस से पेरिस के लिए रवाना होंगे और अगले दिन फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात करेंगे.

फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है- फ्रांस हमारे सर्वाधिक रणनीतिक सहयोगियों में से एक है. मैं राष्ट्रपति मैक्रॉन से मिलने को उत्सुक हूं. हम परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सुधार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता, विभिन्न निर्यात संगठनों में भारत की सदस्यता, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, जलवायु परिवर्तन पर सहयोग और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसे मुद्दे शामिल हैं.

फ्रांस को भारत का अहम रणनीतिक साझेदार बताते हुए जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में मजबूत सहयोग है.

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पश्चिम यूरोप) रणधीर जायसवाल के मुताबिक, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन की यात्रा के दौरान भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता अहम मुद्दा रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2017,07:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT