Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM Kisan 16th Installment 2024: 2000 रु. की 16वीं किस्त के लिए 31 जनवरी से पहले करें eKYC

PM Kisan 16th Installment 2024: 2000 रु. की 16वीं किस्त के लिए 31 जनवरी से पहले करें eKYC

PM Kisan 16th Installment 2024: पीएम-किसान की 16वीं किस्त फरवरी या मार्च महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

अंशुल जैन
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Kisan Yojana</p></div>
i

PM Kisan Yojana

(फोटो: iStock)

advertisement

PM Kisan 16th Installment 2024: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ जिन किसानों को मिलता हैं उनके लिए E-KYC जरूरी हैं. जो किसान अभी तक E-KYC नहीं करा पाएं हैं वे 31 जनवरी, 2024 तक इसको पूरा कर सकते हैं, नहीं तो पेमेंट सस्पेंड किया जा सकता है. बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम में से है. अभी तक किसानों को 15 किस्त प्राप्त हो चुकी हैं और अब जल्द ही 16वीं किस्त जारी की जानी हैं.

पीएम किसान की 16वीं किस्त के लिए eKYC पूरा करने की आखिरी तारीख कब है?

पीएम किसान की 16वीं किस्त के लिए eKYC पूरा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 है.

पीएम किसान 16वीं किस्त कब जारी होगी?

पीएम-किसान की 16वीं किस्त फरवरी या मार्च महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इससे पहले इस योजना के तहत 15वीं किस्त 15 नवंबर, 2023 को जारी की गई थी.

पीएम-किसान लाभार्थियों के लिए eKYC के तीन तरीके उपलब्ध हैं

  • ओटीपी - आधारित eKYC (पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध).

  • बायोमेट्रिक - आधारित eKYC (सीएससी और राज्य सेवा केंद्र पर उपलब्ध).

  • चेहरा प्रमाणीकरण - आधारित eKYC (पीएम-किसान मोबाइल ऐप पर सुलभ).

How To Register for PM Kisan Yojana?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर जाएं.

  • अब 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' वाले विकल्प पर क्लिक करें.

  • दोनों विकल्पों में से कोई एक चुनें - ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण.

  • सभी आवश्यक विवरण जैसे मोबाइल नंबर, आधार नंबर, राज्य का नाम दर्ज करें.

  • 'ओटीपी' पर क्लिक करें, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.

  • ओटीपी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

  • अधिक जानाकारी जैसे बैंक खाता विवरण, व्यक्तिगत जानकारी, राज्य का नाम, जिले का नाम दर्ज करें.

  • 'आधार प्रमाणीकरण' के लिए क्लिक करें और सबमिट करें.

  • एक बार आधार प्रमाणीकरण पूरा हो जाने पर, भूमि की जानकारी जैसे अधिक विवरण दर्ज करें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सेव विकल्प पर क्लिक करें.

PM-KISAN Yojana के लिए ऑनलाइन e-KYC ऐसे पूरी करें.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • पेज के दाईं ओर eKYC विकल्प पर क्लिक करें.

  • कैप्चा कोड सत्यापन के बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.

  • अब 'खोज' विकल्प पर क्लिक करें.

  • आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • 'ओटीपी' विकल्प पर क्लिक करें.

  • आवश्यक फ़ील्ड में ओटीपी दर्ज करें.

  • आपका eKYC हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जाती हैं.किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत साल में 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं. योजना के तहत किसान भाइयों को दो-दो हजार रुपये की तीन क़िस्त दी इस योजना का लाभ पाने के लिए E-kyc जरूर करें साथ ही बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

PM Kisan Samman Nidhi: अपनी किस्त का स्टेटस ऐसे चके करें

  • सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं.

  • नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • Get data पर क्लिक करें.

  • अब आपको स्टेटस दिख जाएगा.

PM Kisan Samman Nidhi: लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं.

  • दाहिने कोने में 'Beneficiary list' टैब पर क्लिक करें.

  • ड्रॉप-डाउन से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करें.

  • 'Get report' टैब पर क्लिक करें.

  • अब आपको लाभार्थी सूची की डिटेल दिख जाएगी.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana हेल्पलाइन नंबर

अगर आपके पास खाते में पैसा नहीं आया हैं या आपकों पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है.

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT