advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार, 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे और लगभग 339 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा कि काशी विश्वनाथ धाम परियोजना काशी की आध्यात्मिक जीवंतता को जोड़ेगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, 13 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद वह काशी विश्वनाथ धाम के फेज 1 का उद्घाटन करेंगे.
इसी दृष्टि को साकार करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा नदी के तट से जोड़ने के लिए एक प्रोजोक्ट के बारे में योजना बनाई गई. 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा ही इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी.
वाराणसी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे काल भैरव मंदिर भी जाएंगे और 13 दिसंबर की शाम को करीब 6 बजे रो-रो जहाज पर से गंगा आरती देखेंगे.
वहीं 14 दिसंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पीएम मोदी वाराणसी के स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे. जिसमें बिहार और नागालैंड के डिप्टी सीएम भी होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)