Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आप भी खरीद सकते हैं PM मोदी को मिले तोहफे, यहां होगी नीलामी

आप भी खरीद सकते हैं PM मोदी को मिले तोहफे, यहां होगी नीलामी

पीएम मोदी को मिले 2700 तोहफों की होगी नीलामी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी को मिले 2700 तोहफों की होगी नीलामी
i
पीएम मोदी को मिले 2700 तोहफों की होगी नीलामी
(फोटो:PTI)

advertisement

अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफे अपने घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. सरकार एक बार फिर पीएम मोदी को मिले तोहफों की नीलामी करने जा रही है. इस बार पीएम को मिले 2700 तोहफों को नीलामी के लिए रखा जाएगा. 14 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक पीएम को मिले तोहफों को खरीदा जा सकता है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस नीलामी की जानकारी दी.

नीलामी के लिए कहां रखे जाएंगे तोहफे

अगर आपको पीएम मोदी के तोहफों की इस नीलामी में हिस्सा लेना है तो दिल्ली के इंडिया गेट के पास नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में जाना होगा. जहां इन सभी तोहफों को डिसप्ले किया जाएगा. इन सभी तोहफों को NGMA की एक बड़ी गैलरी में रखा जाएगा.

इन 2772 तोहफों में शॉल, पेंटिंग्स, टोपियां, तलवार जैसी कई चीजें शामिल हैं. पीएम मोदी को ये तोहफे अलग-अलग राज्यों से मिले हैं. इन सभी तोहफों को केंद्र सरकार के ई-ऑक्शन पोर्टल पर देखा और खरीदा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कितनी होगी तोहफों की कीमत

पिछली बार की ही तरह इस बार भी तोहफों की कीमत 200 रुपये से शुरू होगी. लेकिन यहां करीब ढ़ाई लाख रुपये तक के तोहफे भी हैं. नीलामी में ये तोहफे 5 लाख रुपये तक के बिक सकते हैं. लोगों में पीएम को मिले तोहफे लेने का काफी क्रेज होता है, इसीलिए कई खास चीजें ऐसी होती हैं, जो अपने बेस प्राइज से कई गुना ज्यादा कीमत में बिकती हैं.

कैसे ले सकते हैं नीलामी में हिस्सा?

प्रधानमंत्री मोदी को मिले इन तोहफों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको सरकार के ई-ऑक्शन पोर्टल पर जाना होगा. यहां जाने के बाद आप अपनी पसंद की किसी भी चीज के लिए बोली लगा सकते हैं और नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको पीएम को मिले इन तोहफों को देखना है तो आप इंडिया गेट के पास जयपुर हाउस में स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में जाकर देख सकते हैं.

साल में दूसरी नीलामी

पीएम मोदी को मिले तोहफों की ये नीलामी इस साल की दूसरी नीलामी होगी. इससे पहले साल की शुरुआत में ऐसी ही एक नीलामी हुई थी. इस साल फरवरी में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने इसी तरह की एक नीलामी रखी थी. जिसमें पीएम मोदी को मिले मोमेंटो नीलामी के लिए रखे गए थे.

पिछली नीलामी में पीएम को मिले तोहफों को खरीदने में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी. सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर लोगों ने नीलामी में कई चीजें खरीदीं. 200 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक की चीजें खरीदी गईं थीं. इस नीलामी में गोल्डन टेंपल का एक मोमेंटो तीन लाख रुपये से ज्यादा कीमत का बिका था. जिसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये थी.

जनवरी में हुई नीलामी में कुछ चीजें ऐसी भी थी, जिन्हें लेकर खरीदने वालों ने जमकर बोली बढ़ाई. इस नीलामी में एक लकड़ी से बनी मोटरसाइकिल करीब 5 लाख रुपये में नीलाम हुई थी. वहीं कुछ पेंटिंग्स को लोगों ने लाखों रुपये देकर खरीदा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Sep 2019,09:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT