advertisement
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि, मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि इस वक्त अपना ध्यान रखें. पीएम ने कहा कि अगर कोरोना मृत्युदर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है. समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने लाखों लोगों का जीवन बचाया है. लेकिन हम ये भी देख रहे हैं कि जबसे देश में अनलॉक-1 हुआ है व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही बढ़ती जा रही है.
भारत में गांव का प्रधान हो या फिर देश का प्रधानमंत्री कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है. पीएम ने कहा कि ऐसी स्थिति ना आए कि किसी गरीब के घर में चूल्हा ना जले इसके लिए प्रयास किए गए. पीएम ने कहा कि बिना मास्क पहने लोगों पर जुर्माना लगाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)