Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विकास का मजाक उड़ाने और जातिवाद बढ़ाने वाले खारिज हुए: मोदी

विकास का मजाक उड़ाने और जातिवाद बढ़ाने वाले खारिज हुए: मोदी

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुजरात और हिमाचल चुनाव में मिली जीत के बाद संबोधित किया, बधाई दी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गुजरात में जीत के बाद PM मोदी ने कहा-देश रिफाॅर्म के लिए तैयार है
i
गुजरात में जीत के बाद PM मोदी ने कहा-देश रिफाॅर्म के लिए तैयार है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

गुजरात में बीजेपी को मिली जीत के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये विजय समान्य नहीं है, असामान्य है. इसे पाने में मेहनतकश, रणनीतिकार अध्यक्ष, हर कार्यकर्ता की शक्ति की प्रेरणा है कि हमारी विजय यात्रा चलती रही है. लगातार 30 साल विजयी होना, पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी घटना है.

साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में विकास का मजाक उड़ाने और जातिवाद बढ़ाने वाले खारिज हुए.

बीजेपी ने दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विजय पताका फहरा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति गुजरात और हिमाचल प्रदेश की बिसात के आगे कांग्रेस जीत नहीं दर्ज कर पायी. प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में जहां बीजेपी लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश की जनता अपनी परंपरा के अनुरुप सत्तारुढ़ पार्टी को सत्ता से बेदखल करती रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बड़ी जीत के बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले गुजरात और हिमाचल की जनता को शत-शत नमन करता हूं. उन्होंने विकास के रास्ते को चुना. विकास के मार्ग से ही जन सामान्य की समस्याओं का समाधान होगा. आज वैश्विक स्पर्धा के युग में भारत को अगर आगे जाना है तो भारत को भी विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना ही होगा.

देश सुधार के लिए तैयार है, ये चुनावों में लगातार दिख रहा हैं. लोकतंत्र में सरकार के काम का लेखा-जोखा होता है. आज देश में खासकर मिडिल क्लास में अपेक्षा बढ़ी है, जल्द अपेक्षाएं पूरी हों. पहले की सरकारों के पास इस देश के सामान्य लोगों के मन में अपेक्षा नहीं थी, कहते थे चलो गुजारा कर लें. आज हर वक्त देश का सामान्य आदमी नई आशा, नए सपने लेकर चल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने जिस प्रकार से नतीजे दिखाए, वो बड़ी खुशी की बात है.

मोदी की डबल खुशी

पीएम ने कहा- गुजरात की जीत डबल खुशी है, आमतौर पर लंबे अर्से तक मुखिया के हटने के बाद गिरावट की चर्चा होती है, मनोबल गिराने का प्रयास होता है. गुजरात छोड़ने के बाद गुजरात के कार्यकर्ताओं ने जैसे गुजरात संभाला है जैसे नेतृत्व दिया है वो मेरे लिए डबल खुशी की बात है. मेरे जाने के बाद गुजरात के लोगों ने विकास में कोई कमी नहीं रखी है.

जहां लंबे समय तक मुखिया रहा हो, उसे वहां से हटने के बाद गिरावट आने की चर्चा होती है, तुलना होने लगती है. लेकिन आज मेरे लिए खुशी है कि साढ़े तीन साल पहले गुजरात छोड़ने के बाद भी वहां के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार गुजरात को संभाला है, नेतृत्व दिया है, ये मेरे लिए डबल खुशी का माहौल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि मेरे साथी गुजरात का विकास करने में कोई कमी नहीं रखेंगे. इसलिए मैं गुजरात बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को दिल से विशेष बधाई देना चाहूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महानगर पालिका के चुनाव चल रहे थे तो बड़े जोर से कहा जा रहा था कि जीएसटी के कारण यूपी के शहरों में बीजेपी खत्म हो जाएगी. गुजरात के चुनाव के पहले भी इसी तरह की अफवाहों का जोर था. पिछले दिनों महाराष्ट्र में भी जीएसटी के बाद निकाय के चुनाव हुए, वहां भी बीजेपी को समर्थन मिला.

मोदी ने कहा कि मैं देश का भला चाहने वाले बुद्धिजीवियों से आग्रह करता हूं, हम जो यहां बैठकर देश के सामान्य लोगों का आकलन करते हैं, गलत दिशा में चले जाते हैं. उससे इस तरह सोचने वालों का भला नहीं होता है. जिस क्षेत्र और जनता के लिए सोचा जाता है उनका भला नहीं होता है. देश का तो बार-बार नुकसान होता है.

उन्होंने कहा कि विकास ही देश का मंत्र है और विकास की ही जीत होगी.

(-इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2017,07:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT