Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यंगून में PM मोदी की ‘मन की बात’, देश बदल नहीं रहे बना रहे हैं

यंगून में PM मोदी की ‘मन की बात’, देश बदल नहीं रहे बना रहे हैं

म्यांमार की यात्रा पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानिए उनके संबोधन की खास बातें

द क्विंट
भारत
Updated:
(Photo: PTI)
i
(Photo: PTI)
null

advertisement

पीएम मोदी मंगलवार को म्यांमार पहुंचे और इसी दिन उन्होंने वहां के राष्ट्रपति यू तिन क्याव से मुलाकात की. बता दें कि वो क्याव के निमंत्रण पर ही मोदी म्यांमार पहुंचे हैं. मुलाकात में दोनों देशों के कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा हुई है.

फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यंगून में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया . पीएम मोदी ने इस दौरान 5 B का मतलब बताया:

बुद्धिज्म, बिजनेस, बॉलीवुड, भरतनाट्यम और बर्मा टीक

उन्होंने कहा कि इसमें एक ‘B’ की कमी है वो है भरोसा.

पीएम के संबोधन की खास बातें

-भारत-म्यांमार की सीमा के साथ-साथ भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं.

-'वसुधैव कुटंबकम्' यानी पूरी दुनिया हमारा परिवार है, ये विचारधारा हमारी परंपरा है और हमें इस पर गर्व है

- पीएम मोदी ने इस दौरान 5 B का मतलब बताया, बुद्धिज्म, बिजनेस, बॉलीवुड, भरतनाट्यम और बर्मा टीक

- एक ऐसा भारत बन रहा है जहां गरीबी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, संप्रदायवाद, जातिवाद की कोई जगह नहीं है

- हम सिर्फ देश बदल नहीं रहे हैं, देश बना भी रहे हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

म्यांमार की जमकर तारीफ

-मुझे यहां आकर अपार खुशी हो रही है, आप एक महान राष्ट्र का हिस्सा हैं.

- हम देश के हित में बड़े और कड़े फैसले लेने से जरा भी घबराते नहीं है

- भारतीय जेल में बंद म्यांमार के 40 मछुआरों को छोड़ेगा भारत

-EAM सुषमा स्वराज काफी सक्रिय रहती हैं, वो दुनिया के किसी भी हिस्से में भारतीयों के मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं

- 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम के बाद बादशाह बहादुर शाह जफर को दो गज जमीन भी इसी धरती पर मिली थी

- ये वो पवित्र धरती है जहां से सुभास चंद्र बोस ने गरज के कहा था- तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा.

- भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास म्यांमार को नमन किए बिना कभी पूरा नहीं हो सकता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Sep 2017,07:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT