Home News India तस्वीरें: जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
तस्वीरें: जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
जनरल बिपिन रावत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को देश दे रहा अंतिम विदाई
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का 10 दिसंबर करीब 5 बजे पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वेयर श्मशान में जनरल को आखिरी विदाई दी गई. उनकी पत्नी मधुलिका का भी अंतिम संस्कार साथ ही किया गया.
हेलिकॉप्टर क्रैश में सैन्य अधिकारियों की हुई मृत्यु के बाद भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बयान जारी किया और कहा, "8 दिसंबर को हुई दुखद हेलिकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया. जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे. तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है."
जनरल रावत और उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार से पहले कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद दोनों पंचतत्व में विलीन हो गए.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शव उनके घर पर लाया गया.
फोटो- पीटीआई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी
फोटो- पीटीआई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी
फोटो- पीटीआई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी
फोटो- Twitter
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिवंगत ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर की पत्नी और बेटी ने दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी
फोटो- पीटीआई
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिवंगत ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर को श्रद्धांजलि दी