advertisement
कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी ने खुद देश के सामने आकर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने देशवासियों से इस महामारी से निपटने के लिए सावधानियां बरतने की अपील की. इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोवायरस के आर्थिक असर की भी बात कही. उन्होंने इसके लिए एक टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया.
पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर हो रही समस्याओं के अलावा इकनॉमी पर बात करते हुए ये भी कहा कि कर्मचारियों के आर्थिक हितों का खयाल रखें और उनका वेतन न काटें. उन्होंने कहा,
पीएम मोदी ने सामान की जमाखोरी को लेकर कहा-“देश में दूध, राशन, दवा की कमी नहीं होगी, सरकार तमाम कदम उठा रही है. ये सप्लाई कभी रोकी नहीं जाएगी, इसलिए जमाखोरी न करें. पैनिक शॉपिंग न करें, सामान्य रूप से ही शॉपिंग करें. कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है. शक्ति उपासन का पर्व है. भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, इस संकल्प को लेकर आवश्यक संयम का पालन करते हुए हम भी बचें, देश भी बचाएं, जग को भी बचाएं.”
पीएम मोदी ने हॉस्पिटल में लगातार बढ़ रही भीड़ पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बेवजह हॉस्पिटल न जाएं. अगर रुटीन चेकअप के लिए जा रहे हैं तो उसे टाल दें. उन्होंने कहा,
“संकट के समय में याद रखें कि हमारे अस्पतालों पर दबाव बढ़ना नहीं चाहिए. रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल न जाएं. बहुत जरूरी लग रहा हो तो जान पहचान वाले या फैमिली डॉक्टर या परिवार में कोई डॉक्टर हो तो फोन पर ही जरूरी सलाह ले लें. जरूरी सर्जरी न हो तो इसे टाल दें, एक महीने बाद करा लें.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)