advertisement
गुजरात और राजस्थान में पंचायत चुनाव लड़ने लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय किए जाने के फैसले की कांग्रेस पार्टी ने तीखी आलोचना की. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को इस मसले पर करारा जवाब दिया है.
कांग्रेस की ओर से की जा रही आलोचना पर प्रधानमंत्री ने बुधवार को संसद में कहा कि अगर कांग्रेस इस फैसले का विरोध कर रही है, तो वह अगले महीने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में अनपढ़ प्रत्याशी उतारकर देखे.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वह ऐसा मुद्दा उठा रही है, जिसकी अनुमति पहले ही शीर्ष अदालत से मिल चुकी है.
राजस्थान और गुजरात की बीजेपी सरकार ने पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता तय की है. कांग्रेस ने सरकार के इस की फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि यह जमीनी स्तर पर लोकतंत्र के खिलाफ है.
पहले राज्यसभा में इस मुद्दे को कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी उठाया था और कहा था कि न्यूनतम योग्यता तय कर कैसे कमजोर वर्ग के लोगों को पंचायत चुनाव लड़ने से रोका जा सकता है?
मोदी ने कहा कि उन्हें इसलिए चुनौती नहीं दी जा सकती है कि वह काफी समय से साक्षरता अभियान, खास तौर से बालिकाओं के लिए अभियान चला रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)