advertisement
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय समय से एक साल पहले अगले साल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने आरजडी की एक बैठक में कहा, "पीएम मोदी 2019 के तय समय से पहले 2018 में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं."
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से तय समय से पहले संसदीय चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा. लेकिन, उन्होंने जोर दिया कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, विपक्षी पार्टियां बीजेपी को हराएंगी.
लालू प्रसाद ने कहा कि उनका बेटा तेजस्वी यादव गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के संपर्क में हैं. हार्दिक और तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फकेंगे."
लालू प्रसाद ने मीडिया से कहा कि वो विपक्ष को लक्षित करने के बजाय बीजेपी और मोदी का पर्दाफाश करें. अमेरिका और दूसरे विकसित देशों में मीडिया सत्तारूढ़ पार्टियों और उनके नेताओं का पर्दाफाश कर रही है.
लालू ने कहा, भारत में मीडिया विपक्ष के खिलाफ लड़ रही है. यह बदलना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण है लालू की जमीन में नीतीश की धमक?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)