advertisement
प्रधानमंत्री मोदी का रविवार को उत्तरप्रदेश के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करने का प्लान था. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनका हैलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने फोन के जरिए लोगों को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री के बहराइच न पहुंच पाने की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को दी.
प्रधानमंत्री की इस रैली के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किए गए थे. रैली के लिए एयर सिक्योरिटी का भी प्रबंध किया गया था. इस कार्यक्रम को लेकर आईबी ने अलर्ट भी जारी किया था.
यहां छह लेयर का सुरक्षा कवच तैयार किया गया था. साथ ही कार्यक्रम स्थल के 6 किमी के आसपास का दायरा कमांडो और बम डिस्पोजल दस्तों की निगरानी में था. पीएम मोदी 2013 के बाद दूसरी बार बहराइच आने वाले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)