Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जवानों के साथ पीएम ने इस तरह मनाई दिवाली- देखें तस्वीरें 

जवानों के साथ पीएम ने इस तरह मनाई दिवाली- देखें तस्वीरें 

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहली दिवाली है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
2017 में प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी चौथी दीवाली जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ मनाई थी
i
2017 में प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी चौथी दीवाली जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ मनाई थी
(फोटो: ANI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार की तरह इस बार भी दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाई. जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए पीएम मोदी आज जम्मू और कश्मीर के राजौरी पहुंचे. प्रधानमंत्री इन्फेंट्री डे के मौके पर यहां पहुंचे हैं. कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहली दिवाली है. साथ ही आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार पीएम मोदी जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं.

पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात के दौरान उन्हें संबोधित किया. पीएम ने कहा, "दिवाली परिवार के साथ मनाने की परंपरा है, मैंने भी इसे अपने परिवार के साथ मनाने का फैसला किया. इसलिए मैं यहां आया हूं. आप मेरा परिवार हैं."

बॉर्डर वाले इलाके बहुत हैं लेकिन ये इलाका अलग है. इस इलाके ने युद्ध, विद्रोह और घुसपैठ सब सहा है. इसने कभी हार नहीं देखी. ये सिर्फ विजयी नहीं अजेय इलाका है. 
पीएम मोदी
रजौरी में दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी को कैप पहनाता एक सैनिक(फोटो : PTI)

अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी ने एलओसी पर तैनात सैनिकों से मिलने के लिए सीधे सीमावर्ती जिले में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय के लिए उड़ान भरी थी. पीएम का पदभार संभालने के बाद से अबतक हर बार पीएम मोदी जवानों के साथ ही दिवाली मनाते आये हैं. यह तीसरी बार है जब उन्होंने सीमावर्ती राज्य में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू और कश्मीर का दौरा किया है.

सीमा पर सैनिकों को मिठाई खिलाते पीएम नरेंद्र मोदी फोटो : PTI 

कहां-कहां पीएम मोदी ने मनाई दिवाली

प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं.

साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सियाचिन में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी. 2015 में दीवाली पर वह पंजाब सीमा पर गए थे. वहीं 2016 में प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश गए थे जहां उन्होंने एक चौकी पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों के साथ वक्त बिताया था. इसके अलावा 2017 में प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी चौथी दीवाली जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ मनाई थी. 2018 में पीएम मोदी ने भारत-चीन सीमा के नजदीक सेना और आईटीबीपी जवानों संग दिवाली मनाई थी.
रजौरी में सैनिकों से सलामी लेते पीएम नरेंद्र मोदी फोटो : PTI 

इससे पहले आज पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम में भी सेना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध मैदान, जहां तापमान 50-60 डिग्री माइनस में चला जाता है. इतनी विपरीत हालात में रहना किसी पराक्रम से कम नहीं. ऐसे हालात में, हमारे बहादुर जवान न सिर्फ देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, बल्कि, वहां स्वच्छ सियाचिन अभियान भी चला रहे हैं.”

बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी दिवाली मनाने और पूजा के लिए केदरानाथ मंदिर भी गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2019,01:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT