Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी ने किया रवाना,जानें-टाइमिंग और किराया

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी ने किया रवाना,जानें-टाइमिंग और किराया

Vande Bharat Express: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात</p></div>
i

उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

(फोटो: क्विंट)

advertisement

उत्तराखंड (Uttarakhand) को पीएम मोदी (PM Modi) ने बड़ी सौगात दी है. गुरुवार, 25 मई को पहाड़ी राज्य को पहला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिला. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून-दिल्ली (आनंद विहार) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 25 मई को देहरादून-दिल्ली (आनंद विहार) वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है. बता दें कि ये दिल्ली की छठी और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.

(फोटो: यूट्यूब)

देहरादून-दिल्ली (आनंद विहार) वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 45 मिनट में 302 किमी की दूरी तय करेगी. ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में संचालित होगी. इस ट्रेन के पांच स्टॉप है, जिसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत मेरठ भी शामिल है.

(फोटो: यूट्यूब)

ट्रेन संख्या 22457 आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 17:50 बजे खुलेगी और रात 22:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. वहीं देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 22458 सुबह 7 बजे खुलेगी और 11:45 पर आनंद विहार पहुंचेगी.

(फोटो: PTI)

एसी चेयर कार का किराया 1,065 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का 1,890 रुपये होगा. ट्रेन में आठ कोच होंगे, जो यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगे.

(फोटो: PTI)

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरा विश्वास है कि देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी. हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी उत्तराखंड का विकास करना होगा.  

(फोटो: यूट्यूब)

कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन देवभूमि के दुर्गम पहाड़ों में दौड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.

(फोटो: यूट्यूब)

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड में रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित किया.

(फोटो: यूट्यूब)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT