advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' लॉन्च किया है. यह योजना कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य लौटे प्रवासी मजदूरों को आजीविका मुहैया कराने के लिए शुरू की जा रही है.
यह अभियान 125 दिनों का है. इसमें प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 25 तरह के कामों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. यह योजना बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहर गांव से शुरू की जा रही है.
पीएम मोदी ने इस योजना के लॉन्च इवेंट में कहा
उन्होंने कहा, ''सोचिए, 6 लाख से ज्यादा गांवों वाला हमारा देश, जिनमें भारत की दो-तिहाई से ज्यादा आबादी, करीब-करीब 80-85 करोड़ लोग जहां रहते हैं, उस ग्रामीण भारत में कोरोना के संक्रमण को आपने बहुत ही प्रभावी तरीके से रोका है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''ग्राउंड पर काम करने वाले हमारे साथी, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर्स, जीविका दीदी, इन सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है. ये सभी वाहवाही के पात्र हैं, प्रशंसा के पात्र हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)