संसद से गुलाम नबी आजाद की विदाई पर भावुक हुए PM मोदी

PM मोदी ने कहा, “गुलाम नबी आजाद दल के साथ देश की भी सोचते हैं, उनकी जगह भरना किसी के लिए भी मुश्किल होगा.”

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी
i
पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटो: IANS)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में भावुक हो गए. राज्यसभा से कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद समेत चार सांसदों की संसद से विदाई के मौके पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गुलाम नबी आजाद दल के साथ देश की भी सोचते हैं, उनकी जगह भरना किसी के लिए भी मुश्किल होगा.”

पीएम मोदी ने की एक आतंकी हमले की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा,

एक बार आतंकियों ने हमला कर दिया. करीब 8 लोग मारे गए थे. सबसे पहले मुझे गुलाम नबी जी का फोन आया. और वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, उनके आंसू रुक नहीं रहे थे... फोन पर ही. उस समय प्रणब मुखर्जी साहब डिफेंस मिनिस्‍टर थे. मैंने उनको फोन किया कि अगर फोर्स का हवाई जहाज मिल जाए.. डेड बॉडी लाने के लिए. उन्‍होंने कहा चिंता मत कीजिए. लेकिन रात में फिर गुलाम नबी जी का फोन आया. वे एयरपोर्ट थे. एयरपोर्ट से ही उन्‍होंने मुझे फोन किया और जैसे अपने परिवार के सदस्‍य की चिंता करेंगे, वैसी चिंता....

“सत्ता जीवन में आते रहते हैं, लेकिन उसे कैसे पचाना...” ये बोलकर पीएम मोदी फिर भावुक हो गए. आगे पीएम मोदी ने कहा, “मेरे लिए बहुत भावुक पल था, दूसरे दिन मेरे पास गुलाम नबी जी का फोन आया कि मोदी जी सब लोग पहुंच गए. गुलाम नबी जो को घटना और अनुभव के आधार पर मैं आदर करता हूं. मूझे पूरा विश्वास है, उनकी सौम्यता, इस देश के लिए कुछ कर गुजरने की कामना, उन्हें कभी चैन से बैठने नहीं देगी. ”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Feb 2021,10:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT